धालभूमगढ़. बगैर एकरारनामा और सूचना पट्ट के कार्य करने का विरोध
Advertisement
बांगरकला में ग्रामीणों ने 18 लाख के तालाब जीर्णोद्धार का काम रोका
धालभूमगढ़. बगैर एकरारनामा और सूचना पट्ट के कार्य करने का विरोध बिना सूचना पट्ट के सरकारी तालाब का हो रहा था जीर्णोद्धार: ग्रामीण धालभूमगढ़ : कानास पंचायत के बांगरकला गांव के बांधघुटू टोला में बिना सूचना पट्ट लगाये किये जा रहे सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसके लेकर शनिवार […]
बिना सूचना पट्ट के सरकारी तालाब का हो रहा था जीर्णोद्धार: ग्रामीण
धालभूमगढ़ : कानास पंचायत के बांगरकला गांव के बांधघुटू टोला में बिना सूचना पट्ट लगाये किये जा रहे सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है.
इसके लेकर शनिवार को एकजुट हुए ग्रामीणों ने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का काम बंद करा दिया. ग्रामीण सालखु मुर्मू, भोलानाथ मार्डी, मको मार्डी, शंकर हेंब्रम, कासु हेंब्रम,
संजय हेंब्रम, दुली हेब्रम, धानी मार्डी, दुलारी किस्कू, जोबा हेंब्रम, बासो हेंब्रम, दुलारी हेंब्रम, सिंगो किस्कू, सोनिया हांसदा, छीता हेंब्रम आदि ने बताया कि
बगैर सूचना पट्ट जीर्णोद्धार कार्य होने से योजना के संबंध में ग्रामीणों कोई जानकारी नहीं मिल रही है. ग्रामसभा कर पानी पंचायत का गठन नहीं किया गया है.
बैगर एकरारनामा के ही मशीन लगाकर काम शुरू किया गया है. काम कौन करा रहा
इसकी जानकारी नहीं है. तालाब जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी देने वाला कोई नहीं है. इसलिए काम रोक दिया गया. सूचना अनुसार
तालाब जीर्णोद्धार कार्य भूमि संरक्षण विभाग से कराया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि 18 लाख है.
योजनाओं में बिचौलिये हावी
भूमि संरक्षण विभाग की योजना में बिचौलिये हावी हैं. विभाग द्वारा वर्ष 17-18 में रावताड़ा पंचायत के कारूवाकाटा गांव में सरकारी जमीन बताकर रैयती जमीन में तालाब खोद दिया गया. कारूवाकाटा गांव में सीताराम टुडू के नाम स्वीकृत तालाब को कारूवाकाटा के ही सीताराम टुडू की तालाब का जीर्णोद्धार कर दिया गया. चुकरीपाड़ा पंचायत के मुखिया मनसा राम मुंडा ने बताया कि हल्दाजुड़ी गांव के मंगल मार्डी की जमीन में बिना सूचना पट्ट लगाये ही तालाब निर्माण कराया गया. ग्रामीणों को पता नहीं है कि प्राक्कलित राशि कितनी थी. पानी पंचायत का गठन कब हुआ, अध्यक्ष और सचिव कौन हैं.
उन्होंने कहा कि ऊपरशोली गांव के केंदडांगा टोला में बैगर सूचना पट्ट के ही एक तालाब का निर्माण किया गया. जबकि एक अन्य तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार कार्य जांच का विषय है. इन योजनाअों के नाम पर लूट मची है. प्रभारी जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी कालीपद महतो ने बताया कि सूचना मिली है कि ग्रामीण काम बंद कराया है. मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement