मुसाबनी : सीआरपीएफ 193 बटालियन के कांस्टेबल नरेश यादव (26) की दोपहर को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंश से लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार दोपहर को नरेश यादव के सीने में दर्द हुआ. साथियों ने इसकी जानकारी बटालियन के पदाधिकारियों को दी.
उसे तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मृतक नरेश यादव गिरीडीह का रहने वाला था. वह विवाहित था और उसके दो संतान हैं. वह 2010 में सीआरपीएफ की नौकरी में कांस्टेबल के पद पर बहाल हुआ था. नरेश यादव की अचानक हुई मौत से 193 बटालियन के पदाधिकारी एवं जवान हतप्रभ हैं.
मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला लाया गया, जहां डॉ दिवाकर सिंह ने मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम कराने की बात कह कर एमजीएम भेज दिया.