जीआरपी ने उठाकर चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया
Advertisement
चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे की घटना
जीआरपी ने उठाकर चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया युवक लोधाशोली पंचायत के बनडीह गांव का रहनेवाला चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 5 बजे रेल लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका बायां पैर कट गया. सूचना पाकर पहुंची जीआरपी जवानों ने उसे उठाकर चाकुलिया सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) […]
युवक लोधाशोली पंचायत के बनडीह गांव का रहनेवाला
चाकुलिया : चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 5 बजे रेल लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका बायां पैर कट गया. सूचना पाकर पहुंची जीआरपी जवानों ने उसे उठाकर चाकुलिया सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से ले गये. युवक सुधार गोप लोधाशोली पंचायत के बनडीह गांव का रहना वाला है.
सुबह झाड़ग्राम से लौटा था युवक
जानकारी के अनुसार वह सोमवार की सुबह झाड़ग्राम से लौटा था. ट्रेन से उतरने के बाद वह स्टेशन से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका बायां पैर कट गया. वहीं ट्रेन के झटका से जमीन पर गिर गया. ट्रेन से उतरे यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी. जीआरपी ने पहुंचकर उसे रेल लाइन किनारे से उठाया. यहां से उसे तुरंत चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने बताया कि उसके सिर और चेहरे पर भी चोट लगी है. वहीं बायां पैर कट गया है. परिजनों को बेहतर इलाज के लिए कहा गया है. परिजन उसे कहां इलाज के लिए ले गये, इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement