चतराडोबा में विधायक ने सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया
Advertisement
सत्ता परिवर्तन से ही होगा जनता का भला
चतराडोबा में विधायक ने सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को सोनाहातु पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना. इन में से कई समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात […]
चाकुलिया : विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को सोनाहातु पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना. इन में से कई समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात की. इस दौरान ग्रामीण संग बैठक कर श्री षाड़ंगी ने कहा सिल्ली और गोमिया विस में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा की जन विरोधी सरकार को नकारते हुए झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी को जिताया.
इससे साफ संकेत मिलता है कि आगामी चुनाव में राज्य की सत्ता परिवर्तित होने वाली है. कहा कि विद्यालय बंद कर ग्रामीण बच्चों को अशिक्षित करने और शराब बेच रही सरकार के खिलाफ जनता ने संगठित होकर झामुमो का साथ दे. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य और क्षेत्र का विकास होगा. कार्यक्रम के दौरान श्री षाड़ंगी ने दोपहर का भोजन मीना बाजार गांव स्थित झामुमो कार्यकर्ता भूदेव महतो के घर पर कार्यकर्ताओ के संग किया. जबकि रात्रि विश्राम कार्यकर्ता मदन हेंब्रम के घर किया.
चतराडोबा में जल्द होगा डीप बोरिंग
दौरे के क्रम में विधायक श्री षाड़ंगी सबसे पहले सुबह करीब नौ बजे पहुंचे चतराडोबा. यहां ग्रामीणों ने गांव में डीप बोरिंग, पीसीसी और रेल लाइन पर ब्रिज निर्माण की मांग की. विधायक ने कहा कि जल्द ही गांव में डीप बोरिंग और पीसीसी का निर्माण किया जायेगा. चतराडोबा में विधायक निधि से निर्मित सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया.
जोड़िसा गांव में लगेगा ट्रांसफॉर्मर
विधायक 11 बजे पहुंचे जोड़िसा. गांव के माल समाज ने समाज को एसटी का दर्जा दिलाने और धोडांगा टोला में लाइट लगाने की मांग की. कहा कि टोला जंगल से घिरा है और अक्सर हाथी आते हैं. ट्रांसफॉर्मर की मांग भी की. विधायक ने कहा किसी समाज को एसटी और एससी में शामिल कराने का उनका अधिकार नहीं है. संविधान में प्रावधान है कि टीआरआइ संस्था रिसर्च कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी तभी किसी समाज को एसटी या एससी में शामिल किया जा सकता है. विधायक ने धोडांगा टोला में सोलर लाइट लगाने के लिए रेंजर गौरव राय से कहा और जल्द ही गांव को 16 केबी का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने भरोसा दिया.
रघुनाथपुर-सोनाहातु में देर रात तक की बैठक : विधायक ने रघुनाथपुर व सोनाहातु में देर रात तक बैठक की और अंत में सोनाहातु गांव में पंचायत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार पर चर्चा की. मौके पर जिप सदस्य शिवचरण हांसदा, साहेब राम मार्डी, साधन मल्लिक, सुभेंदू महतो, गोपन पड़िहारी, मनोरंजन महतो, मोहन मिश्रा, ध्यान मार्डी, मो लतीफ, अर्जुन हेंब्रम, मदन हेंब्रम, बलराम महतो, निर्मल महतो, राजेश नामाता आदि उपस्थित थे.
कुणाल षाड़ंगी के रात्रि प्रवास कार्यक्रम का दूसरा दिन
बड़ियागाजाड़ की महिलाएं बंद प्रावि में बेचेंगी शराब
विधायक श्री षाड़ंगी तीन बजे बड़ियागाजाड़ पहुंची. यहां महिलाओं ने कहा कि यह गांव आदर्श ग्राम होने के बावजूद सरकार ने गांव की प्रावि को बंद कर दिया है. विद्यालय बंद होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई बंद हो गयी है. महिलाअों ने कहा कि अब स्कूल भवन में शराब बेचेंगी. स्कूल टोला में तीस परिवार पर एक चापानल है. वह भी खराब है. एक किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है. एक और चापानल लगाने की मांग की गयी. विधायक ने कहा कि वे विद्यालय विलय नीति का स्वयं विरोध किया है. कहा कि ऐसी सरकार के प्रति ग्रामीण संगठित होकर आने वाले चुनाव में अपना जबाव दें. झामुमो सत्ता में आयी तो बंद किए गये स्कूलों को दोबारा खोला जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही खराब चापानलों की मरम्मत करायी जायेगी.
मुटुरखाम में जाहेरथान की होगी घेराबंदी
12 बजे मुटुरखाम पहुंचे विधायक से ग्रामीणों ने कहा कि उउवि और लागाडेरा में चापानल खराब है. जाहेरथान की चहारदीवारी की मांग की. विधायक ने कहा कि चहारदीवारी का प्रस्ताव भेजा गया है. खराब चापानल की मरम्मत निजी खर्च पर जल्द करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement