21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा में चरमरायी विद्युत व्यवस्था, झामुमो ने सौंपा ज्ञापन

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम एसडीओ रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. बीते एक माह से बहरागोड़ा, जगन्नाथपुर और गुड़ाबांदा विद्युत शक्ति उपकेंद्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम एसडीओ रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. बीते एक माह से बहरागोड़ा, जगन्नाथपुर और गुड़ाबांदा विद्युत शक्ति उपकेंद्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. ग्रामीण भी विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं. दिन में कब बिजली आती है और कब चली जाती है. कोई नहीं बता सकता.

शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है. बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पाती है. झामुमो सदस्यों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग की. झामुमो ने कहा अगर एक सप्ताह में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तालाबंदी की जायेगी. झामुमो समर्थक सड़क जाम कर देंगे. एसडीओ रोहित कुमार ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण इस तरह की परेशानी हो रही है. उन्होंने झामुमो समर्थकों को आश्वासन दिया कि बरसात को छोड़ कर क्षेत्र में 16 से 18 घंटा तक बिजली रहती है. इस मौके पर सुमन मंडल, दीपक बारीक, बबलू पंडा, शक्ति साव, निर्मल दुबे, आदित्य प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे.

बर्डीकानपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला, इलाज के लिए ग्रामीण जाते हैं बंगाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें