छात्र को कूदते देख चालक ने रोकी ट्रेन, छात्र को हल्की चोट आयी
Advertisement
ट्रेन में आयी नींद, जल्दबाजी में चलती इस्पात से कूदा छात्र
छात्र को कूदते देख चालक ने रोकी ट्रेन, छात्र को हल्की चोट आयी आरपीएफ छात्र को पकड़कर ले आयी ओपी, लगायी फटकार खड़गपुर के मालंचा निवासी है छात्र, घाटशिला कॉलेज में पढ़ता है घाटशिला : खड़गपुर से घाटशिला कॉलेज आ रहा छात्र नींद लगने के कारण इस्पात एक्सप्रेस से घाटशिला में उतर नहीं सका. ट्रेन […]
आरपीएफ छात्र को पकड़कर ले आयी ओपी, लगायी फटकार
खड़गपुर के मालंचा निवासी है छात्र, घाटशिला कॉलेज में पढ़ता है
घाटशिला : खड़गपुर से घाटशिला कॉलेज आ रहा छात्र नींद लगने के कारण इस्पात एक्सप्रेस से घाटशिला में उतर नहीं सका. ट्रेन के आगे निकलने पर छात्र हड़बड़ी में गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन से कूद गया. हालांकि छात्र को कूदते देख चालक ने ट्रेन रोक दी. इससे छात्र की जान बच गयी. उसे हल्की चोट आयी है. खड़गपुर के मालंचा निवासी भास्कर पिल्लई के पुत्र सतीश पिल्लई (18) को आरपीएफ पकड़कर लायी. छात्र ने बताया कि वह खड़गपुर से ट्रेन में चढ़ा था. उसे ट्रेन में नींद आ गयी थी. ट्रेन घाटशिला रेलवे स्टेशन छोड़ कर आगे बढ़ी तो उसकी नींद खुली. उसने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया.
उसे चलती ट्रेन से उतरते देख कर चालक ने ट्रेन रोक दी. छात्र ने बताया कि वह घाटशिला कॉलेज का छात्र है. खड़गपुर से कॉलेज आता है. आरपीएफ ने छात्र के पिता और पता नोट कर लिया है. आरपीएफ ने बताया कि खड़गपुर के मालंचा के भास्कर पिल्लई का पुत्र है. छात्र के कारण ट्रेन पांच मिनट विलंब से खुली. घाटशिला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 10 बजकर 03 मिनट पर खुली थी. 10.05 बजे ट्रेन गोपालपुर रेलवे क्रॉर्सिंग को पार कर आगे बढ़ रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement