27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल ने सीमा पर ट्रेंच खोदा, हाथियों का मार्ग बंद, मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी

बंगाल के हाथी झारखंड तो झारखंड के हाथी बंगाल नहीं जा पा रहे डीएफओ ने वन मंत्रालय को लिखा है पत्र, अब तक निपटारा नहीं विचरण का रास्ता बंद होने से गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हाथी गालूडीह : हाथियों को अपनी सीमा में नहीं घुसने देने को लेकर झारखंड और बंगाल के बीच […]

बंगाल के हाथी झारखंड तो झारखंड के हाथी बंगाल नहीं जा पा रहे

डीएफओ ने वन मंत्रालय को लिखा है पत्र, अब तक निपटारा नहीं
विचरण का रास्ता बंद होने से गांवों में घुसकर उत्पात मचा रहे हाथी
गालूडीह : हाथियों को अपनी सीमा में नहीं घुसने देने को लेकर झारखंड और बंगाल के बीच विवाद गहरा गया है. झाड़ग्राम (बंगाल) डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने बंगाल सीमा पर ट्रेंच खोद दिया है. इससे एलीफैंट कॉरीडोर अवरुद्ध हो गया है. झारखंड के हाथी बंगाल और बंगाल के हाथी झारखंड नहीं आ पा रहे हैं.
यही कारण है कि कई माह से झारखंड के एमजीएम, गालूडीह, घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा में हाथियों का उत्पात जारी है. पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इस मामले में झाड़ग्राम के डीएफओ से बात की. दोनों में बात नहीं बनी तो उन्होंने वन मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. अब तक इसका निपटारा नहीं हो पाया है.
हाथियों के विचरण का मार्ग अवरुद्ध करना अपराध : गालूडीह के वनपाल पवन कुमार सिंह ने बताया कि जंगली हाथियों का मार्ग अवरुद्ध करना अपराध है. हाथियों का कोई पहचान पत्र तो नहीं है. घाटशिला के जामबाद गांव से बंगाल के आमलाशोल गांव सटा है. सीमा पर ट्रेंच खोदने से हाथियों का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसे लेकर पहले काफी विवाद हुआ था. अबतक ट्रेच को भरा नहीं गया है. इसके कारण हाथी इधर-उधर भटकते हैं.
विवाद नहीं निपटा तो हिंसक होंगे हाथी
वन विभाग का कहना है कि हाथियों का मार्ग अवरुद्ध करने का परिणाम खतरनाक साबित हो सकता है. इससे जंगली हाथी हिंसक हो सकते हैं. वन मंत्रालय अगर जल्द मामले को नहीं निपटायेगा तो स्थिति खराब होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें