28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों का विलय बच्चों के हित में विरोध करने वालों पर कार्रवाई तय

महुलिया आदर्श मवि में तीन स्कूलों के विलय के बाद एसएमसी का गठन, अध्यक्ष बने रतन गिरि गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के महुलिया आदर्श मवि में तीन स्कूल महुलिया बालिका प्रावि, कालीमाटी प्रावि और पाटमहुलिया प्रावि के विलय के बाद शुक्रवार को अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) […]

महुलिया आदर्श मवि में तीन स्कूलों के विलय के बाद एसएमसी का गठन, अध्यक्ष बने रतन गिरि

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के महुलिया आदर्श मवि में तीन स्कूल महुलिया बालिका प्रावि, कालीमाटी प्रावि और पाटमहुलिया प्रावि के विलय के बाद शुक्रवार को अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीएसई बांके बिहारी सिंह ने कहा कि स्कूलों का विलय बच्चों की बेहतरी के लिए किया गया है. जो लोग विलय का विरोध कर रहे और स्कूलों के सामानों को ले जाने में बाधा डाल रहे हैं. उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में 100 बच्चे होंगे,
वहां 25 हजार विद्यालय विकास कोष में दिये जायेंगे. जहां 500 बच्चे होंगे वहां 75 हजार और जहां 1000 बच्चे होंगे, वहां एक लाख रुपये विद्यालय विकास कोष में दिये जायेंगे. मौके पर एडीपीओ अखिलेश सिंह, बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान, नीति आयोग के सदस्य देवांस सामंत, स्कूल की एचएम विमला सेकुंदा मुखिया सुभाष सिंह समेत शिक्षक, अभिभावक, संयोजिका और ग्रामीण उपस्थित थे.
एसएमसी के अध्यक्ष बने रतन गिरी
महुलिया आदर्श मवि में तीन स्कूलों के विलय के बाद एसएमसी का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रतन गिरी चुने गये और उपाध्यक्ष उमेश मुंडा. जबकि संयोजिका के रूप में मंजू रानी मांझी, उप संयोजिका सीमा गिरी और वरीय शिक्षक सदस्य के रूप में उत्तम दास चुने गये. इसके अलावा महिला सदस्य के रूप में ममता भालुक, फूलो, पार्वती सिंह, रिंकी मंडल, पुरुष सदस्य के रूप में विद्याधर दत्त, प्रेमा नंद सिंह, छुटू राम सीट, बिल्लू मांझी चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें