चार वर्षों बाद मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब की हुई वार्षिक आमसभा, बढ़ा मासिक शुल्क
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब की वार्षिक आमसभा चार साल बाद आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम स्पोर्ट्स क्लब में हुई. इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग कर सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी का अध्यक्ष एसके झा, उपाध्यक्ष सुजीत एक्का, महासचिव जयंत कुमार उपाध्याय, एडिशनल महासचिव एनके राय, अरुण नाग, सहायक सचिव चेतन सिन्हा, शक्ति प्रसाद धल और कोषाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य को चुना गया. बैठक में पिछले तीन वर्षों से क्लब के महासचिव पद काबिज नवनीत लाल पटेल ने सभा में क्लब के तीन वर्षों का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. वहीं कोषाध्यक्ष शक्ति प्रसाद धल ने तीन वर्षों का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया. मौके पर कोषाध्यक्ष ने बताया कि तीन वर्षों में क्लब ने 60, 4806, 69 रुपये प्राप्त किया. क्लब के पास 8171 रुपये हैं.
वार्षिक आम सभा में कई मुद्दों पर निर्णय : वार्षिक आमसभा में नव नियुक्त महासचिव जेके उपाध्याय ने क्लब के सदस्यों की मासिक शुल्क बढ़ा कर 20 रुपये करने, कार्यकारिणी के लिए नौ सदस्यों को अगली बैठक में चुनने, कार्यकारिणी में चुने जाने वाले नौ सदस्य विभिन्न खेलों के जानकार होंगे. वहीं स्पोर्ट्स क्लब के ऊपर स्टेडियम सह सभागार बनाने का निर्णय लिया.
30 वर्षों से महासचिव थे नवनीत लाल पटेल
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि 30 वर्षों से क्लब के महासचिव पद पर नवनीत लाल पटेल रहे. इन 30 वर्षों में क्लब में कोई राजनीति नहीं हुई. क्लब की नयी कमेटी क्लब के विकास के प्रति जोर दें. नयी कमेटी क्लब के विकास के साथ-साथ क्लब से नये सदस्यों को जोड़ने का प्रयास करें. श्री सिंह ने श्री पटेल को 30 वर्षों तक क्लब के सफल संचालन पर बधाई दी. बैठक का संचालन ओम प्रकाश सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनके राय ने किया.