वार्ड तीन के पार्षद और ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम
Advertisement
पांच दिनों में नाली की सफाई व मरम्मत हो, नहीं तो आंदोलन
वार्ड तीन के पार्षद और ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम नाली जाम होने बारिश में नालियों का पानी घरों में घुसता है पार्षद ने कहा कि पांच दिनों के अंदर नाली की सफाई व मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में जाम नालियां जगह-जगह से टूट […]
नाली जाम होने बारिश में नालियों का पानी घरों में घुसता है
पार्षद ने कहा कि पांच दिनों के अंदर नाली की सफाई व मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन में जाम नालियां जगह-जगह से टूट गयी हैं, ऐसे में बारिश होने पर नालियों का गंदा पानी तथा कचरा सड़क पर बहता है और घरों में घुसता है. इसके त्रस्त ग्रामीणों ने पार्षद शंभु नाथ दास के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया गया कि पंचायत प्रशासन ने पांच दिनों के अंदर नालियों की सफाई व मरम्मत नहीं करायी, तो ग्रामीण जोरदार आंदोलन करेंगे. पार्षद ने कहा कि नाली जाम होने के कारण आम लोग नारकीय जीवन गुजार रहे हैं. बारिश होने से नालियों का गंदा पानी घरों में घुसता है.
इससे खाना बनाना भी मुश्किल हो जाता है. यह दंश यहां के ग्रामीण कई साल से झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पांच दिनों के अंदर बिरसा चौक से लेकर पेट्रोल पंप नाली की सफाई व मरम्मत नहीं, हुई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश नमाता, नारायण दास, जयदेव दास समेत अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement