गालूडीह : गालूडीह के ग्रामीण इलाकों में गर्मी बढ़ते ही पेयजल संकट गहरा गया है. अधिकांश गांवों में चापाकल खराब है. हेंदलजुड़ी पंचायत के सबर बहुल हलुदबनी गांव में करीब 60 सबर परिवार रहते हैं. यहां लगे सभी चापाकल खराब हैं. सबरों की प्यास हलुदबनी स्कूल के चापाकल से बुझ रही है. गर्मी छुट्टी में घर आयी कस्तूरबा की सातवीं की छात्रा स्कूल के चापाकल से पानी ढोकर घर ले जा रही है. उसने बताया कि गांव में चापाकल खराब है. छुट्टी बिताने घर आयी तो पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
गांव से दूर स्थित स्कूल के चापाकल से ग्रामीण पीने का पानी ले जाने को विवश हैं. इस सबर बस्ती की तीन छात्राएं कस्तूरबा में पढ़ती है. तीनों गर्मी छुट्टी में 14 मई को घर आयी है. बस्ती के सभी सबर परिवारों की प्यास स्कूल के चापानल से ही बुझ रही है. सबरों के प्रधान अरुण सबर और धोना ने बताया कि जल एवं स्वच्छता विभाग से खराब चापाकलों को दुरुस्त करने की मांग की गयी है.