गालूडीह : गालूडीह की जोड़सा पंचायत स्थित खड़ियाडीह गांव में नाबालिग की बारात आने के एक दिन पहले गुरुवार को प्रशासन ने शादी रुकवा दिया. दरअसल चाइल्ड लाइन में किसी ने बाल विवाह की जानकारी दी थी. इसके बाद चाइल्ड लाइन ने अपने स्तर से जांच कर प्रशासन को जानकारी दी. बारात पुरुलिया (बंगाल) के आकरो से आनी थी. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. टेंट-सामियाना लग रहा था. लड़की को हल्दी लग चुकी थी. नौ मई को आशीर्वाद (मंगनी की रस्म) हो गयी थी.
Advertisement
आज आनी थी बारात, नाबालिग है लड़की जान थाने ने रुकवाई शादी
गालूडीह : गालूडीह की जोड़सा पंचायत स्थित खड़ियाडीह गांव में नाबालिग की बारात आने के एक दिन पहले गुरुवार को प्रशासन ने शादी रुकवा दिया. दरअसल चाइल्ड लाइन में किसी ने बाल विवाह की जानकारी दी थी. इसके बाद चाइल्ड लाइन ने अपने स्तर से जांच कर प्रशासन को जानकारी दी. बारात पुरुलिया (बंगाल) के […]
बीडीओ के आदेश पर हुई कार्रवाई
चाइल्ड लाइन की शिकायत पर गुरुवार (10 मई) की दोपहर गालूडीह पुलिस खड़ियाडीह गांव पहुंची. पुलिस ने परिजनों और कुछ ग्रामीणों को थाना आने को कहा. पुलिस ने बताया कि घाटशिला के बीडीओ सह बाल विवाह निवारण निषेधाधिकारी के निर्देश पर बाल विवाह रुकवाया गया. वहीं चाइल्ड लाइन के सदस्यों को सूचना दी. थाना में चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक रंजन भकत और सदस्य पार्वती मुर्मू भी पहुंची.
सात मई को चाइल्ड लाइन कॉल सेंटर में मिली शिकायत
चाइल्ड लाइन घाटशिला सब सेंटर के प्रखंड समन्वयक रंजन भकत, सदस्य पार्वती मुर्मू थाना पहुंचे थे. दोनों ने बताया कि सात मई को चाइल्ड लाइन कॉल सेंटर को शिकायत मिली. इसी पर जांच के बाद कार्रवाई की गयी. शिकायत में कहा गया कि फूलमनी सिंह की उम्र 13 वर्ष है. जांच में पता चला कि उसकी उम्र 16 वर्ष एक माह 14 दिन है. परिजनों ने लड़की का आधार कार्ड (जन्म तिथि 27 मार्च 2002) थाना को दिया है. बीडीओ सह बाल विवाह निवारण निषेधाधिकारी को सूचित किया. बीडीओ ने थाना को सूचित कर नाबालिग की शादी रुकवायी.
बालिग होने पर उसी लड़के से होगी शादी
परिजनों को पुलिस और चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने समझाया कि बालिग होने पर उसी लड़के से लड़की की शादी होगी. अभी लड़की को पढ़ने दें. शादी में उपहार देने के लिए खरीदी गयी सामग्रियों को वापस कर रुपये लौटने की पहल की जायेगी. सामियाना-टेंट वाले भी रुपये नहीं लेंगे. कोई पैसे के लिए जोर करेगा तो बतायें. उसके विरुद्ध बाल विवाह को बढ़ावा देने के खिलाफ कार्रवाई होगी.
शादी की सभी तैयारियां हो गयी थीं पूरी, लग रहा था टेंट
थाने में हुई बैठक, परिजनों ने लिखित दी- शादी नहीं करायेंगे
नाबालिग की शादी रोकने के लिए गालूडीह थाने में बैठक हुई. इसमें प्रशिक्षु डीएसपी, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, एएसआइ अब्दुल रहीम खान, जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, उप प्रमुख श्रवण अग्रवाल, जोड़सा के मुखिया मंगल सिंह, महुलिया के मुखिया सुभाष सिंह, लड़की के पिता सूर्य सिंह, मां शिवानी सिंह समेत कई परिजन और ग्रामीण उपस्थित थे. पुलिस ने परिजनों को नाबालिग की शादी नहीं करने के लिए समझाया. कहा कि यह अपराध है. नहीं माने तो जेल जायेंगे. इसके बाद परिजन माने और शादी नहीं करने की लिखित पुलिस को दी. परिजनों ने कहा 18 वर्ष उम्र होने पर बेटी की शादी करेंगे.
नौवीं की छात्रा है नाबालिग
गालूडीह थाना के अनुसार खड़ियाडीह निवासी सूर्य सिंह की बेटी फूलमनी सिंह (16 वर्ष एक माह 14 दिन) की शादी पुरुलिया (बंगाल) के आकरो गांव निवासी दुर्योधन सिंह के पुत्र श्यामल सिंह सरदार के साथ तय हुई थी. 11 मई को विवाह होना था. श्यामल सिंह बंगाल में सिविल (पारा) पुलिस की नौकरी करता है. नाबालिग लड़की हेंदलजुड़ी में संचालित व्यक्ति विकास केंद्र के स्कूल में नौवीं की छात्रा है.
30 दिन में नाै नाबालिगों की शादी रुकवायी गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement