27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काड़ाडुबा: कुआं से बुझ रही प्यास पंचायत के 120 चापाकलों में 60 खराब

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के 120 चापाकलों में करीब 60 खराब है. पंचायत की मुखिया माही हांसदा सहित ग्रामीणों को कुआं से पानी भरना पड़ रहा है. मुखिया ने बताया कि बड़ादाधिका के आसपास अधिकांश चापाकल हैं. जल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को चापाकलों के खराब होने की सूचना दी. एक […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के 120 चापाकलों में करीब 60 खराब है. पंचायत की मुखिया माही हांसदा सहित ग्रामीणों को कुआं से पानी भरना पड़ रहा है. मुखिया ने बताया कि बड़ादाधिका के आसपास अधिकांश चापाकल हैं. जल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को चापाकलों के खराब होने की सूचना दी. एक दिन विभाग ने मिस्त्री भेजा. कितने चापानलों की मरम्मत हुई. इसकी सूचना नहीं दी. मुखिया ने बताया कि

काड़ाडुबा पंचायत के गंधनिया में 8, बल्लाम में 8, बांधडीह में 2 व केंदोपोशी, कानीमहुली, बड़ादाधिका, छोटा दाधिका गांव सहित कई गांवों में 50 प्रतिशत चापाकल खराब है. मुखिया ने कहा कि
14 वें वित्त आयोग से चापाकल मरम्मत के लिए मात्र 922 रुपये देने का प्रावधान है. पंचायत में लगभग दो दर्जन चापाकल में नये पाइप लगाने पड़ेंगे. 922 रुपये में कैसे चापाकल बनेगा. विभाग सीधे शब्दों में जवाब देता है कि पाइप और सिलिंडर का जब तक टेंडर नहीं होगा. तबतक पाइप और सिलेंडर नहीं दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें