27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अद्वितीय कवि थे रवींद्रनाथ टैगोर, उनके बताये मार्ग पर चलें

गालूडीह : गालूडीह बंगाली युवा मंच ने बुधवार को आंचलिक दुर्गा मंडप परिसर में कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी. मंच के अध्यक्ष डॉ अमित चटर्जी, विद्युत बनर्जी के नेतृत्व में कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ चटर्जी और विद्युत बनर्जी ने कविगुरु की जीवनी, इतिहास और उनके रचित रचनाओं […]

गालूडीह : गालूडीह बंगाली युवा मंच ने बुधवार को आंचलिक दुर्गा मंडप परिसर में कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी. मंच के अध्यक्ष डॉ अमित चटर्जी, विद्युत बनर्जी के नेतृत्व में कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ चटर्जी और विद्युत बनर्जी ने कविगुरु की जीवनी, इतिहास और उनके रचित रचनाओं पर प्रकाश डाला.

मंच ने कविगुरु के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बंगाली युवा मंच के चितरंजन दत्ता, जयदीप दत्ता, प्रणवेश दत्ता, जयंत दत्ता, परिमल दत्ता, पार्थ दत्ता, सोमनाथ दास, सोमनाथ भोल, विश्वजीत दत्त खां, अशोक दत्ता, राहुल हलधर, प्रियव्रत दत्ता, राजा, सचिन दास, सुमित सिंह, विश्वजीत पात्र, मंगल दलाई, रतन गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.
वीणा पानी स्कूल में मनी रवींद्र जयंती : गालूडीह स्थित वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में बुधवार को कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. मौके पर एचएम सपन महतो, बांसती प्रसाद सिंह, शंकर महतो, साहिद अहमद, सुभाषिस टायगर, दीपा गोराई, बुद्धेश्वर आदि उपस्थित थे.
लिटिल एंजेल्स के बच्चों ने मनायी जयंती
घाटशिला. घाटशिला के लिटिल एंजेल्स स्कूल में बुधवार को कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती प्राचार्या आभा सेन की अध्यक्षता में मनायी गयी. कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अमित सेन, अनिता शर्मा, पायल कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, चिंता दे, पिंकी पात्रो ने विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट और मिठाइयां बांटी.
रवींद्र संघ ने कविगुरु को किया नमन
मुसाबनी. मुसाबनी रवींद्र संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी. उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. रवींद्र संघ प्रांगण में स्थित कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की मूर्ति पर चंदन चटर्जी, शांतु घोष, दिलीप राय, समन नाथ मुखर्जी, विशु भट्टाचार्य, मानस नमाता, अशोक मार्डी, डॉ एआर भकत, शंभू नाथ सतपथी, समीर दास, समरनाथ मुखर्जी समेत कई लोगों ने माल्यार्पण किया.
निखिल बंग ने कविगुरु को श्रद्धांजलि दी
घाटशिला. घाटशिला के फूलडुंगरी विभूति स्मृति संसद भवन में बुधवार को कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की 157वीं जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन की सचिव कंचन कर ने की. इसका उद्घाटन रवींद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर तापस चटर्जी, जगदीश भकत, मिठु विश्वास, सुनील सरकार, सुशांत सीट, शिशिर दत्ता ने कविगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अंजना दत्ता, सुमना गुप्ता, शिल्पी सरकार, चंदना मैत्रो, छंदा दत्ता, हेना सरकार, सुरभि सरकार ने कवि गुरू रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया.
बंगभाषी समिति ने किया रवींद्र को नमन
धालभूमगढ़. बंगभाषी समिति धालभूमगढ़ ने बुधवार को स्टेशन रोड के एक भवन में कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी. समिति के सचिव राहुल सेनगुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद रवींद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर दिलीप बनर्जी, शंकर पाल, कल्याण साव, आशीष सामंत, सुधीर रंजन मजूमदार, सौमेन भट्टाचार्य, स्वपन सरकार, बबलू बनर्जी उपस्थित थे.
शिक्षिकाओं ने पेश किया रवींद्र संगीत
घाटशिला. कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनायी गयी. स्कूल की प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, प्रबंधन कमेटी के सदस्य राम गौपाल चौमाल, सुभाष पोद्दार और प्राचार्य संजय कुमार मल्लिक ने रवींद्र नाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्राथमिक कक्षा की शिक्षिकाओं ने रवींद्र संगीत पेश किया. प्रसेनजीत कर्मकार ने रवींद्र टैगोर रचित मॉनसून कविता का पाठ किया. जॉली प्रधान, गुरदीप कौर और ऋतुपर्णा महापात्रा ने समूह नृत्य किया. इंद्राणी भट्टाचार्य, सुमिता भट्टाचार्य और शोभा बरला ने संगीत पेश किया. आर्पो भट्टाचार्य ने माउथ आर्गन बजाया. मौसमी बनर्जी ने टैगोर की रचना पर नृत्य किया. रवींद्र नाथ टैगोर की दार्शनिक विचार धारा पर सौमिता सनातनी, ऋतुपर्णा और नीलिमा सरकार ने गीत प्रस्तुत किया. उनका साथ गिटार पर भास्कर चंद्र गोराई ने दिया. प्रियव्रतो भौमिक ने गीत प्रस्तुत किया.
साहित्य-संस्कृति संघ ने मनाया रवींद्र जन्मोत्सव
मुसाबनी. नेताजी सुभाष पार्क मुसाबनी में बुधवार शाम साहित्य-संस्कृति संघ ने रवींद्र जन्मोत्सव मनाया गया. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, डीएसपी अजीत विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसकी अध्यक्षता माइंस कॉलेज के प्राचार्य मुरारी मोहन पात्र ने की. उद्घाटन गीत व स्वागत भाषण संगीता मंडल ने पेश किया. मौके पर एकलव्य डांस एकेडमी धालभूमगढ़ के अनिमेष दास व उनकी टीम ने रवींद्र नृत्य प्रस्तुत किया. संघ के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. घाटशिला डांस ग्रुप के कलाकारों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. समीर दास का तबला वादन सहित सौरभ चौधरी, इशानी घोष, अल्पना सोम, सवोंर्त्तम भट्टाचार्य समेत कई कलाकारों ने रवींद्र संगीत पेश किया. संघ की ओर से इस वर्ष एकलव्य डांस एकेडेमी धालभूमगढ़ के अनिमेष दास को संस्कृति सौरभ तथा शिक्षाविद मुकुल महापात्र को शिक्षा सौरभ के सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम को संचालन राजेश कैवर्त, कृष्णा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें