14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 फीट घटा जलस्तर, पानी को तरस रहे लोग

नोवामुंडी : शरीर झुलासने वाली गर्मी से परेशान नोवामुंडी के लोग भारी जल संकट से जूझ रहे हैं. असहनीय धूप के कारण भू-जल स्तर 30 फीट नीचे चला गया है. एेसे में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं.चापाकलों में घंटों पसीना बहाने के बाद भी लाल पानी (पीने लायक नहीं) निकल रहा है. […]

नोवामुंडी : शरीर झुलासने वाली गर्मी से परेशान नोवामुंडी के लोग भारी जल संकट से जूझ रहे हैं. असहनीय धूप के कारण भू-जल स्तर 30 फीट नीचे चला गया है. एेसे में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं.चापाकलों में घंटों पसीना बहाने के बाद भी लाल पानी (पीने लायक नहीं) निकल रहा है. कई चापाकल जवाब दे चुके हैैं. 14वें वित्त आयोग की राशि से खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराने का निर्देश के बावजूद क्षेत्र के मुखिया लापरवाह हैं.
पोखरपी पंचायत के दर्जन भर चापाकल खराब : पोखरपी पंचायत के करीब एक दर्जन चापाकल खराब है. मुखिया की सुस्ती के कारण लोकेसायी में ग्रामीण खुद चापाकलों की मरम्मत कर रहे हैं. एक गैंग के भरोसे 18 पंचायतों की जिम्मेवारी : पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि नोवामुंडी प्रखंड में विभाग के पास चापाकल मरम्मत के लिए एक गैंग है. जरूरत के अनुसार चरणबद्ध तरीके से चापाकलों की मरम्मत हो रही है. विभागीय अधिकारी केवल खानापूर्ति में जुटे हैं.
पेयजलापूर्ति बहाल कराये मुखिया: कार्यपालक अभियंता : पेयजल व स्वच्छता विभाग चाईबासा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल व नोवामुंडी के बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने पत्र निर्गत कर पंचायत के सभी मुखिया व पंसेवकों को पेयजलापूर्ति सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. दूसरी ओर बीडीओ ने पंसेवकों के साथ बैठक कर जरूरत अनुसार टैंकर से जलापूर्ति का निर्देश दिया. पंसेवकों से खराब चापाकलों की सूची मांगी गयी थी. अबतक विभाग को सभी पंचायतों की सूची नहीं सौंपी जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें