Advertisement
चाईबासा के युवक से बाइक व मोबाइल लूट
जैंतगढ़ : फिल्मी अंदाज में दो अपराधियों ने बाइक सवार पर बाइक चोरी का आरोप लगा उसे थाने ले जाने के बहाने जंगल में ले जाकर पिस्तौल की नोक पर बाइक व मोबाइल लूट ली. पीड़ित ने दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेने का प्रयास व शोर मचाया तो अपराधियों ने उसपर फायरिंग की. सौभाग्य से […]
जैंतगढ़ : फिल्मी अंदाज में दो अपराधियों ने बाइक सवार पर बाइक चोरी का आरोप लगा उसे थाने ले जाने के बहाने जंगल में ले जाकर पिस्तौल की नोक पर बाइक व मोबाइल लूट ली. पीड़ित ने दूसरी गाड़ी से लिफ्ट लेने का प्रयास व शोर मचाया तो अपराधियों ने उसपर फायरिंग की. सौभाग्य से गोली नहीं चली. उक्त घटना चंपुआ थाना क्षेत्र के जामदलक जंगल के पास मंगलवार दोपहर को हुई. इस संबंध में पीड़ित चाईबासा के लोकेहातु गांव का संतोष बारिक ने चंपुआ थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार संतोष बारिक अपनी बाइक (जेएच-06के/7357) से ओड़िशा के बासुदेवपुर जा रहा था. रास्ते में जामदलक के पास पेशाब के लिए बाइक खड़ी की. उसी समय चंपुआ की ओर से बिना नंबर वाली बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. उन्होंने संतोष की बाइक के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी. दोनों ने संतोष से कहा तुम हमारी बाइक चोरी कर ले जा रहे हो. इसपर संतोष का दोनों से झगड़ा हो गया. दोनों ने चंपुआ थाना चलकर मामला हल करने की बात कही. संतोष को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया. दूसरा युवक संतोष की बाइक लेकर साथ चलने लगा. जामदलक जंगल के पास मुख्य सड़क छोड़ जंगल की संकीर्ण सड़क की ओर जाने लगे. यह देख संतोष उनका इरादा समझ गया. वह शोर मचाने लगा. दोनों ने संतोष के साथ मारपीट की. इसी क्रम में एक बोलेरो चंपुआ की ओर जा रही थी. संतोष उसे देख लिफ्ट लेने के लिये दौड़ पड़ा. यह देख एक युवक ने गोली चला दी. सौभाग्य से गोली नहीं चली. दोनों ने संतोष को पीटा. उसका मोबाइल छीन लिया. संतोष की बाइक लेकर संकीर्ण सड़कों से कोंकड़ा पाठ होते हुए झारखंड की ओर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement