बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने शनिवार को पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों से 19 से 24 मई तक प्रत्येक पंचायत में अधिकार शिविर आयोजित करने की अपील की. अधिकार शिविर का उद्देश्य राज्य से संचालित विकास योजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी देना है.
लोगों से सुझाव और उनकी शिकायतों पर भी ध्यान देना है. शिविर में सीओ जयंवती देवगम समेत पंचायत सेवक, रोजगार समेत कई लोग उपस्थित थे. 19 से 24 मई तक आयोजित होने वाले अधिकार शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों समेत रोजगार सेवक और पंचायत सेवकों से भी उपस्थित होने की अपील की गयी है.