28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी के आधे घंटे बाद आरोपी की हत्या

प्राथमिकी के आधे घंटे के बाद खेत में मिला मृतक का शव घाटशिला के बुरूडीह का मामला छेड़खानी के आरोप के बाद मृतक रुपाय पर लगा था जुर्माना घाटशिला : अधेड़ महिला से छेड़खानी व रेप की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग आधे घंटे बाद ही बुधवार को आरोपी की हत्या कर […]

प्राथमिकी के आधे घंटे के बाद खेत में मिला मृतक का शव

घाटशिला के बुरूडीह का मामला

छेड़खानी के आरोप के बाद मृतक रुपाय पर लगा था जुर्माना

घाटशिला : अधेड़ महिला से छेड़खानी व रेप की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग आधे घंटे बाद ही बुधवार को आरोपी की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर 14 ग्रामीणों पर केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार घाटशिला के बुरुडीह निवासी रुपाय मुर्मू (55) पर गांव की ही एक महिला ने घर में घुसकर छेड़खानी करने और रेप करने

प्राथमिकी के आधे…

की धमकी देने का मामला बुधवार को 11 बजे दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के लगभग आधे घंटे बाद ही उसका शव खेत में पड़ा मिला. खेत में घास काट रही महिलाओं ने रुपाय का शव देखा. उसके सिर, केहुनी व दाहिने पांव में गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस ने बुरुडीह जाकर मृतक का शव बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सूचना देने वालों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पहले मृतक के आत्महत्या की बात बतायी. फिर हत्या होने की जानकारी दी. इस मामले में मृतक के पुत्र ने बुधवार रात थाना में बुरुडीह गांव के 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

आरोप के बाद पिता ने दिये थे सात हजार रुपये : बेटा : मृतक के बेटे ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसके पिता रुपाय मुर्मू के खिलाफ दो दिन पहले ग्रामीणों ने एक मामले में सात हजार रुपये जुर्माना लगाया था. पिता ने जुर्माने की राशि भी जमा कर दी थी. इसी दौरान बुधवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच खेत से उनका शव बरामद हुआ.

छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने बनाया था बंधक

रुपाय के खिलाफ बुरुडीह की एक अधेड़ महिला ने घाटशिला थाने में बुधवार को छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले के अनुसार 16 अप्रैल की रात वह बरामदे में खटिया पर सोयी थी. रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी रुपाय मुर्मू ने उसे खींचकर उठा दिया और पकड़ लिया. उसके चिल्लाने पर बेटा देवेन, बहू व अन्य पहुंचने पर रुपाय भागने लगा. बेटे ने उसे पकड़ लिया. उसे रात भर बांधकर रखा. ग्राम प्रधान श्याम चरण मुर्मू के आने के बाद रुपाय के माफी मांगने पर सुबह छोड़ दिया. उसने दोबारा घर आकर खानदान को उड़ाने व रेप करने की धमकी दी थी.

बुधवार को रुपाय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि रुपाय ने आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसकी हत्या की गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के तहत कार्रवाई होगी.

राजेंद्र कुमार दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें