23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में आज तालाबंदी, करेंगे विरोध

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में बुधवार को उप मुखिया संघ के तत्वावधान में विद्यालयों के विलय मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि प्रखंड के कई विद्यालयों का विलय हो रहा है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. इसके विरोध में आगामी 19 अप्रैल (गुरुवार) […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में बुधवार को उप मुखिया संघ के तत्वावधान में विद्यालयों के विलय मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि प्रखंड के कई विद्यालयों का विलय हो रहा है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. इसके विरोध में आगामी 19 अप्रैल (गुरुवार) को कई विद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया. कार्यालय से अभिलेखों को लेने नहीं दिया जायेगा. कहा गया कि अगर शिक्षक पढ़ायेंगे भी तो बरामदे में.

समिति की ओर से गांव के शिक्षित युवाओं को बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्ति की जायेगी. विलय होने वाले विद्यालयों को सामानांतर तरीके से चलाया जायेगा. नीति विभाग द्वारा विलय नीति को वापस नहीं लिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. बैठक में रवींद्र नाथ दास, स्वपन महतो, दीपक बारिक, मुखिया पानसरी हांसदा, मंटु ओझा, आशीष मिश्र, विशु ओझा, जगदीश राय ने विलय नीति पर विस्तृत चर्चा की. सभी ने कहा कि विद्यालयों का विलय होने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में प्रज्ञा नायक, श्यामली नायक, झुनु नायक, झुनु पंडा, पुष्प नायक, जुली नायक, रुपाली नायक, रीता महंती समेत कई अभिभावकों ने विलय के मुद्दे पर अपना सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें