गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी निवासी शक्तिपद साव का अपहरण कर 20 लाख रुपये फिरौती वसूली मामले में गालूडीह थाना में शक्तिपद साव के बयान पर चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. जांच में जुट गयी है. घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, इंस्पेक्टर अजय सिंह और गालूडीह के थाना प्रभारी सुधांशु कुमार स्वयं मामले को देख रहे हैं.
Advertisement
गालूडीह : 20 लाख फिरौती मामले में चार पर प्राथमिकी
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी निवासी शक्तिपद साव का अपहरण कर 20 लाख रुपये फिरौती वसूली मामले में गालूडीह थाना में शक्तिपद साव के बयान पर चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. जांच में जुट गयी है. घाटशिला के एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, इंस्पेक्टर […]
पुलिस ने इस मामले में शक्तिपद साव और उसके भतीजा निधूबन साहू को गुरुवार को थाना बुलाकर पूछताछ की. बुधवार शाम को एसडीपीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी खड़िया कॉलोनी जाकर पूरे मामले की जांच की. जानकारी हो कि शक्तिपद साव मिस्त्री का काम करता है. तीन मार्च को होलर मशीन बनाने की बात कह कर बाइक पर सवार होकर आये दो लोग उसे गोलकाटा-काशीडीह ले गये. फिर वहां से जंगल ले जाकर 50 लाख फिरौती की मांग की.
वहां और दो अपराधी पहुंचे थे. शक्तिपद साव का मोबाइल फोन भी अपराधियों ने अपने पास रख लिया है. जान से मारने की धमकी के बाद शक्तिपद साव के भाई चंदन साव और भतीजा निधूबन साव घर में रखे बीस लाख रुपये लेकर मषजबी सिद्धू-कान्हु चौक पहुंचकर अपराधियों को सौंप दिया. शक्तिपद साव को मुक्त किया गया. बुधवार को पुन: अपराधियों ने फिरौती की मांग फोन कर की. तब परिजन डर गये और थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी.
नक्सल समझ कर परिजन सहम गये थे : शक्तिपद साव, उसके भाई चंदन साव और भतीजा निधूबन साव मामले में नक्सलियों की संलिप्तता समझ कर सहम गये थे और एक दिन तक घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. जब दोबारा फोन कर फिरौती मांगी गयी और धमकी दी गयी तब परिजन थाना पहुंचे.
मामले में किसी करीबी की संलिप्तता
इस मामले में पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. आशंका है कि इस मामले में किसी करीबी की संलिप्तता है. हाल में शक्तिपद साव 1. 26 करोड़ की जमीन बेची थी. घर बनाने के लिए बीस लाख रूपये घर में रखे थे. बाकी बैंक में हैं. यह बात कोई करीबी ही जानता था. पुलिस भी इस दिशा में जांच कर रही है. पुलिस कह रही जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा और अपराधी पकड़े जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement