नोवामुंडी : गुरुवार रात्रि टिस्को सिक्युरिटी गेट के समीप से नोवामुंडी चौक तक पोल में लगाये गये 22 एलईडी बल्ब अज्ञात चोर चुरा ले गये. इससे बाजार क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. आये दिन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग भयभीत हैं. विगत 20 फरवरी को टिस्को के दो क्वार्टरों व इसके बाद लखनसाई स्थित एक घर में साठ हजार मूल्य के जेवरात तथा नगदी की चोरी का खुलासा नहीं होने से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.
टिस्को सुरक्षाकर्मियों की हरेक पोस्ट पर तैनाती व पेट्रोलिंग के बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा मद में कंपनी करोड़ों रुपये वेतन आदि के मद में खर्च कर रही है. बावजूद इसके टिस्को क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पता नहीं कब चोर पकड़े जायेंगें, ताकि मामले का खुलासा हो सके.