हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण करते हैं माइक का प्रयोग
Advertisement
बासाडेरा में हाथियों ने आलू की फसल रौंदी
हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण करते हैं माइक का प्रयोग घाटशिला : घाटशिला रेंज के बासाडेरा गांव में 15 मार्च की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का दल रातभर बासाडेरा गांव में चक्कर लगाता रहा. इसके कारण ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ा. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण माइक का प्रयोग करते […]
घाटशिला : घाटशिला रेंज के बासाडेरा गांव में 15 मार्च की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों का दल रातभर बासाडेरा गांव में चक्कर लगाता रहा. इसके कारण ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ा. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण माइक का प्रयोग करते हैं. हाथी गांव में लगाये गये सोलर लाइट से भी नहीं भागते. ग्रामीण माइक लेकर पेड़ पर चढ़ गये. माइक से आवाज निकाल कर हाथियों को भगाने में लगे रहे.
ग्रामीणों ने बताया कि बासाडेरा के अजीत सिंह ने खेत में आलू लगाया था. हाथियों ने आलू की फसल खा लिया. निरंजन सिंह और श्याम चरण सिंह के खेत में लगी आलू की फसल को रौंद दी.
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 से 22 हाथी होंगे. इनमें दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं.
वहीं बासाडेरा के सबरों को प्रधान कृष्णा सबर अपने बच्चों के साथ आलू की खेत से कोड़ कर आलू निकालने में लगे. लगभग 30 किलो आलू लगाये थे. उन्होंने बताया कि आलू लगाने में 300 रुपये खर्च हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी हाथी बासाडेरा के पूर्ण जल पहाड़ व दूसरी ओर बासाडेरा के पास बाली खाद्यान्न पहाड़ पर हाथियों का दल है. बासाडेरा के कृष्णा सबर ने बताया कि हाथी सोलर लाइट की रोशनी में नहीं भागते. इसके कारण पेड़ों पर माइक लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement