घाटशिला : घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप की अदालत में गुरुवार को डुमरिया में वर्ष 2013 में मोटका सोरेन की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गले में गमछा का फंदा डाल कर पेड़ पर टांग देने के चार आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
इस संबंध में फागू सोरेन के बयान पर डुमरिया थाना में कांड संख्या 14/2013, दिनांक 14 मार्च 13, भादवि की धारा 302, 201 के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. घटना के एक साल दो माह बाद चार आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्हें जेल भेज दिया गया. न्यायालय में बोमरो के आशीष सरदार, पद्मुम सोरन उर्फ मधुसूदन सोरेन, अजेन मुमरू और अजय मुमरू उर्फ रामचंद्र मुमरू ने आत्मसमर्पण कर दिया. डुमरिया में मोटका सोरेन की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. उसका शव गमछा के सहारे पेड़ पर लटका दिया था.