तेतुलडांगा में क्यूरिंग के अभाव में सिंचाई नाला दरकने लगा
Advertisement
नाले की जांच में गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई : बीडीओ
तेतुलडांगा में क्यूरिंग के अभाव में सिंचाई नाला दरकने लगा घालभूमगढ़: मौदाशोली पंचायत में मनरेगा से निर्माणाधीन तेतुलडांगा स्कूल के पास से दिकू मुर्मू की भूमि तक सिंचाई नाला क्यूरिंग के अभाव में क्रेक होने लगी है. विदित हो कि मानक से कम बेस की ढलाई करने, क्यूरिंग नहीं करने, मसाले के अनुपात में गड़बड़ी […]
घालभूमगढ़: मौदाशोली पंचायत में मनरेगा से निर्माणाधीन तेतुलडांगा स्कूल के पास से दिकू मुर्मू की भूमि तक सिंचाई नाला क्यूरिंग के अभाव में क्रेक होने लगी है. विदित हो कि मानक से कम बेस की ढलाई करने, क्यूरिंग नहीं करने, मसाले के अनुपात में गड़बड़ी करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इस संबंध में प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ शादां नुसरत ने सिंचाई नाला की जांच की थी. गैंती से बेस की ढलाई खोदायी थी. विदित हो कि अभियंता को कागजात के साथ तलब किया है. सूचना के मुताबिक बेस ढलाई करने वाले मिस्त्री ने ही गैती से खोद कर सिंचाई नाला की ढलाई दिखायी थी.
मिस्त्री को यह पता था. कहां ढलाई अच्छी है और कहां गड़बड़ी की गयी है. निर्माणाधीन सिंचाई नाला तेतुलडांगा घाटशिला सड़क के दक्षिण अंश की ढलाई क्रेक होने लगी है. विदित हो कि मनरेगा योजना के तेतुलडांगा विद्यालय से दिकू मुर्मू की भूमि तक सिंचाई नाला निर्माण की प्राक्कलित राशि 4 लाख 91 हजार 100 रुपये है. एकरारनामा विभागीय है. निर्माण के साथ ही नाला क्रेक होने से निर्माण की गुणवता पर सवाल उठने लगे हैं. बीडीओ शादां नुसरत ने बताया कि सरकारी राशि का दुरुपयोग होने दिया जायेगा. सिंचाई नाला की फिर से जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement