21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के दौरान नहीं कटेगी बिजली

घाटशिला : मुसाबनी विद्युत शक्ति उपकेंद्र से घाटशिला तक खींचे गये हाई टेंशन तार और कंडक्टरों को बदलने का काम दूसरे दिन मंगलवार को भी हुआ. इस दौरान बिजली कटी रही. इधर, 20 मार्च तक चलने वाले इस मरम्मत कार्य के दौरान बिजली काटने के पूर्व निर्धारित समय में विभाग द्वारा फेरबदल किया गया है. […]

घाटशिला : मुसाबनी विद्युत शक्ति उपकेंद्र से घाटशिला तक खींचे गये हाई टेंशन तार और कंडक्टरों को बदलने का काम दूसरे दिन मंगलवार को भी हुआ. इस दौरान बिजली कटी रही. इधर, 20 मार्च तक चलने वाले इस मरम्मत कार्य के दौरान बिजली काटने के पूर्व निर्धारित समय में विभाग द्वारा फेरबदल किया गया है.

ऐसा आठ मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर किया गया है. विभाग के कार्यालय के सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 8 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा को देखते हुए सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक घाटशिला फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

कहा कि अगर गर्मी के पूर्व हाई टेंशन तार और कंडक्टरों को बदलने का काम परीक्षा को देखते हुए रोका जाता है, तो बरसात के दिनों में काफी परेशानी होगी. इसलिए उक्त मरम्मत कार्य को पूरा करना जरूरी है. मालूम हो कि पूर्व में 5 मार्च से लगभग 20 दिनों तक दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रखने की बात कही थी.

परीक्षा को लेकर विभाग ने की मरम्मत कार्य के दौरान बिजली काटने का समय बदला
8 मार्च से सुबह 6 से 9 और शाम 5.30 से 7.30 बजे तक कटेगी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें