मुसाबनी : ठेका कंपनी के नोटिस के बाद सुरदा खदान एवं प्लांट के मजदूरों के बीच उत्पन्न संशय को दूर करने के लिए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव ने मजदूरों के बीच जाकर सांसद विद्युत वरण महतो का संदेश दिया. सोमवार सुबह की पाली में सुरदा खदान के थ्री और फोर शॉफ्ट एवं मुसाबनी प्लांट में दिनेश साव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मजदूरों से मिला. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें रोजगार को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. उनका रोजगार 31 मार्च के बाद भी निर्बाध रूप से जारी रहेगा.
इस संबंध में सांसद ने एचसीएल के सीएमडी से बात की है और 31 मार्च के बाद भी सुरदा खदान एवं प्लांट निर्बाध रूप से चलाये जाने का आश्वासन दिया है. श्री साव ने मजदूरों से कहा कि उनके रोजगार में 31 मार्च के बाद भी कोई दिक्कत नहीं होगी. मौके पर भाजपा नेता दशरथ सिंह, शिबू भकत, संजय मोहंती, सूरज लामा, तरुण नामाता, राखो हरि नामाता, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर संघ सुरदा के अध्यक्ष धनंजय मार्डी, सुभाष मुर्मू, कार्तिक बेलार, दुखिया हेंब्रम, सोमाय हांसदा उपस्थित थे.