28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालीजुड़ी पंचायत मंडप का किया विरोध, रैली गुड़ाबांदा

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की बालीजुड़ी पंचायत के सात गांवों के पुरुष और महिलाओं ने बालीजुड़ी में पंचायत मंडप निर्माण के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा. यहां बीडीओ हारुन रशीद को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत मंडप का निर्माण पंचायत के बीच में हो. बीडीओ ने […]

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की बालीजुड़ी पंचायत के सात गांवों के पुरुष और महिलाओं ने बालीजुड़ी में पंचायत मंडप निर्माण के विरोध में बुधवार को जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंचा. यहां बीडीओ हारुन रशीद को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत मंडप का निर्माण पंचायत के बीच में हो. बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इसकी जानकारी उपायुक्त को देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि एक मार्च को उक्त पंचायत मंडप निर्माण का शिलान्यास होगा. जिला परिषद योजना से पंचायत मंडप का निर्माण किया जाना है. बीडीओ ने कहा कि उन्हें पंचायत मंडप निर्माण की जानकारी नहीं है.

छह किमी पैदल चल ब्लॉक पहुंचे ग्रामीण : नयकानशोल, पांडरापाथर, लड़काबासा, धीबरटोला, हाथीडोहर आदि गांव के लोग छह किमी पैदल चल कर ज्वालकांटा चौक पर एकत्र हुए. यहां से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ब्लॉक पहुंचे. जुलूस में पंचायत की मुखिया सलमा हेंब्रम, उप मुखिया सिनगो हांसदा, उप ग्राम प्रधान रोबिन हेंब्रम, वार्ड सदस्य बेहुला मुर्मू, आरती मुर्मू, कारिया हेंब्रम, आरसू हेंब्रम, आरती मुर्मू, ममता टुडू, सुराई हेंब्रम, घुटू हेंब्रम, सुनीता हेंब्रम, संजय मांडी, सागेन सोरेन, मंगला हेंब्रम, जाटु नाथ हांसदा समेत ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें