22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 मौजा के लोग पहुंचे थाने, आरोपी के पति को गिरफ्तार करें

डुमरिया : डुमरिया के कारकाटगोड़ा गांव के महेंद्र टुडू (4) का सुराग चौथे दिन मंगलवार को भी नहीं मिलने से नाराज छह मौजा के ग्रामीण पैदल वन विभाग विश्रामागार पहुंचे. ग्रामीण आरोपी महिला (बच्चे की चाची) के पिता धरमा मुर्मू और मां कुलो मुर्मू को पकड़ कर साथ लाये थे. दोनों को पुलिस के हवाले […]

डुमरिया : डुमरिया के कारकाटगोड़ा गांव के महेंद्र टुडू (4) का सुराग चौथे दिन मंगलवार को भी नहीं मिलने से नाराज छह मौजा के ग्रामीण पैदल वन विभाग विश्रामागार पहुंचे. ग्रामीण आरोपी महिला (बच्चे की चाची) के पिता धरमा मुर्मू और मां कुलो मुर्मू को पकड़ कर साथ लाये थे. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. जुलूस की शक्ल में ग्रामीण शांति पूर्वक थाना पहुंचे और मुख्य गेट के पास बैठ गये. इसका नेतृत्व डॉ बबलू सुंडी, शंकर हेंब्रम, मिरजा सोरेन, लाल बिहारी भगत मनोज मुर्मू, जयपाल सिंह मुर्मू, सहदेव टुडू, डोमन हांसदा, सवान टुडू, विक्रम टुडू, भातु मुर्मू, ग्राम प्रधान जीतेन किस्कू, डुइका मुर्मू, गालु मुर्मू, गोपाल मुर्मू, कामेश्रर मुर्मू, कांटाशोल की मुखिया मालती मुर्मू, बच्चे के पिता सुनाराम टुडू, मां सावंदी टुडू आदि ने किया.

डीएसपी से मिले सांसद, उद्भेदन की मांग : सांसद विद्युत वरण महतो और बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव मंगलवार को डुमरिया थाना में डीएसपी अजीत कुमार विमल से मिले. सांसद ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि घटना जघन्य अपराध है. मामले का शीघ्र पुलिस उद्भेदन करे.
महिला के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ करे पुलिस
कांटाशोल, हाड़दा, मंदा, बारेडीह, जारही, सातबाखरा समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस मामले का शीघ्र उदभेदन करे. चार दिनों बाद भी महेंद्र का सुराग नहीं मिला है. मुखिया ने कहा कि पुलिस आरोपी महिला के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें