30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाकपाथर व लोहामालिया नाला पर ” 5.41 करोड़ से बनेंगे पुल

घाटशिला : झाटीझरना और आसना पंचायत के ढाकपाथर व लोहामालिया नाला पर 5,41, 68, 246 रुपये से स्वीकृत पुल का शिलान्यास मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया. सांसद ने कहा कि भोमराडीह का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. ग्रामीणों की मांग के बाद विधायक लक्ष्मण टुडू ने मामले को […]

घाटशिला : झाटीझरना और आसना पंचायत के ढाकपाथर व लोहामालिया नाला पर 5,41, 68, 246 रुपये से स्वीकृत पुल का शिलान्यास मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया. सांसद ने कहा कि भोमराडीह का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. ग्रामीणों की मांग के बाद विधायक लक्ष्मण टुडू ने मामले को मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष रखा. इसके बाद पुल निर्माण को स्वीकृति मिली. झाटीझरना में 2 करोड़ 2 लाख, 68 हजार की लागत से पुल का निर्माण होगा.

वहीं आसना पंचायत के ढाकपाथर और लोहामालिया नाला पर 3 करोड़ 39 लाख की लागत से पुल बनेगा. दोनों पुल ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से बनाया जायेगा. झाटीझरना के भोमराडीह में स्वीकृत पुल के संवेदक पाइबा कंस्ट्रक्शन है. ढाकपाथर लोहामालिया के बीच स्वीकृत पुल के संवेदक राजू इंजीकॉन है.

मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, मुखिया सुकुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य किना राम सोरेन, आसना की मुखिया महारानी मुर्मू, पूर्व मुखिया मान सिंह हेंब्रम,
भाजपा नेता सुरेश रवानी, अप्पू मंडल, विजय पात्र, ग्राम प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे.
सड़क मरम्मत कर रहे ग्रामीणों की सांसद ने की मदद : मौके पर सांसद ने ग्रामीणों की बातें सुनी. झारखंड सीमा के ढाकपाथर से बंगाल के ढागीकुसुम तक श्रमदान से सड़क मरम्मत में जुटे विजय पातर और ग्रामीणों को सांसद ने पांच हजार रुपयों का आर्थिक सहयोग किया. पुल निर्माण के संवेदक को ग्रामीणों को मदद करने की बात कही. विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गांवों के विकास में जुटी है.
झाटीझरना सड़क की कालीकरण होगी
घाटशिला. सांसद विद्युत वरण महतो मंगलवार को घाटशिला प्रखंड के झाटीझरना सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते बंगाल के अमलाशोल गांव पहुंचे. उन्होंने एक दुकान से पावरोटी और चनाचूर खरीदा. सांसद ने अमलाशोल जाने वाली कच्ची सड़क को देखा और कहा कि इस सड़क की कालीकरण करायी जायेगी. सांसद ने कहा कि सड़क की स्थिति दयनीय है. इसी सड़क से झारखंड के लोग बंगाल और बंगाल के लोग झारखंड आते हैं. झाटीझरना से पश्चिम बंगाल होते हुए चेकाम जाने के लिए बेहतर सड़क है. अगर सड़क की कालीकरण की जाती है तो दोनों राज्यों में आवागमन होगा. सांसद इस सड़क से बंगाल के अमलाशोल होते हुए चेकाम-घोटीडुबा होते हुए हुलूंग चौक पहुंचे.
पटमदा क्षेत्र का मैंगनीज ग्रेड वन का
सांसद ने कहा झाटीझरना में क्षतिग्रस्त पुल को स्वीकृति जल्द दी जायेगी. झाटीझरना- भोमराडीह से बुरूडीह होते हुए लोग फूलडुंगरी तक पथ निर्माण से सड़क चौड़ीकरण होगी. झाटीझरना क्षेत्र में मैंगनीज है. पटमदा का मैंगनीज ग्रेड वन है. इस मामले को मुख्यमंत्री के पास रखा गया. मैंगनीज खनन को ग्राम सभा तय करेगी.
3.21 करोड़ से बनेगा मुसाबनी अंचल-प्रखंड कार्यालय भवन
मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड और अंचल कार्यालय के नये भवन निर्माण मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया. भवन निर्माण विभाग से 3.21 करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण होगा. नीचे तल्ले में अंचल और ऊपर तल्ले में प्रखंड कार्यालय होगा. भवन का कुल क्षेत्रफल 26 हजार वर्ग फीट होगा. निर्माण 18 माह में पूरा करना है. संवेदक पप्पू कंस्ट्रक्शन है. मौके पर प्रमुख पानमोनी मुर्मू ने शिलापट्ट में नाम होने की शिकायत सांसद-विधायक से की. सांसद-विधायक ने संवेदक को शिलापट्ट प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया का नाम लिखने निर्देश दिया. मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, प्रखंड अध्यक्ष भीम बहादुर लामा, जिप सदस्य सुभाष सरदार, भाजपा नेता दशरथ सिंह, मुखिया प्रधान सोरेन, दुलारी मुर्मू, हल्यानी मुंडू, गौरी शंकर कुदादा, कांग्रेस नेता काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत सीट, शमशेर खान, तोता माहली, लक्ष्मण बाग, मो शब्बीर,मो इब्राहिम, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें