गालूडीह और झाड़पुखरिया के दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा
Advertisement
पन्ना पत्थर कारोबार के लिए हुआ था व्यापारी का अपहरण
गालूडीह और झाड़पुखरिया के दो अपहरणकर्ताओं को दबोचा झाड़पुखरिया के निरंजन विधानी को दीपक सिंह और गोविंद कर्मकार ने बिरसानगर में बंधक बना रखा था गालूडीह : गालूडीह पुलिस के सहयोग से ओड़िशा के झाड़पुखरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सादे लिबास में गालूडीह के पास हाइवे पर पैसा देने के नाम […]
झाड़पुखरिया के निरंजन विधानी को दीपक सिंह और गोविंद कर्मकार ने बिरसानगर में बंधक बना रखा था
गालूडीह : गालूडीह पुलिस के सहयोग से ओड़िशा के झाड़पुखरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सादे लिबास में गालूडीह के पास हाइवे पर पैसा देने के नाम पर अपहरणकर्ताओं को बुलाकर दबोच लिया. 57 दिनों से बंधक बने झाड़पुखरिया के व्यापारी को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया. अपहरण और बंधक बनाने के पीछे पन्ना पत्थर कारोबार को लेकर पांच लाख रुपये के लेनदेन से जुड़ा है. पुलिस इस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है. इससे एक बड़ा रैकेट का पता चलेगा.
इस विशेष अभियान में गालूडीह के प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार और झाड़पुखरिया थाना की इंस्पेक्टर सरोजनी नायक अपनी पूरी टीम के साथ शामिल थे. साथ में बंधक बने व्यापारी की पत्नी भी पुलिस के साथ थी. जिसके माध्यम से पुलिस ने जाल बिछा कर कामयाबी हासिल की. पुलिस के मुताबिक झाड़पुखरिया थाना क्षेत्र के बागबुड़ा निवासी व्यवसायी निरंजन विधानी को उनके ही दो साथी गोविंद कर्मकार और दीपक सिंह ने झारखंड बुलाकर जमशेदपुर के बिरसा नगर में 17 दिसंबर से बंधक बनाकर रखा था.
5 लाख लेन देन को लेकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार निरंजन विधानी ने दीपक सिंह और गोविंद कर्मकार से पांच लाख रुपये लिये था. बाद में वह करीब चार लाख लौटा दिया था. बाकी पैसा नहीं देने पर प्लान के मुताबिक गोविंद और दीपक सिंह ने मिलकर निरंजन को झारखंड बुलाया और वाहन पर बैठा कर जमशेदपुर बिरसानगर लेकर आये. 17 दिसंबर से ही बंधक बनाकर रखा. उसकी पत्नी को बाकी पैसा पहुंचाने की बात कही.
गालूडीह के पास हाइवे पर बुलाकर दबोचा
पुलिस ने बताया निरंजन विधानी की पत्नी झाड़पुखरिया थाना में शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. गालूडीह पुलिस की मदद से झाड़पुखरिया पुलिस ने निरंजन की पत्नी से अपहरणकर्ताओं को गालूडीह के पास हाइवे में पैसा देने को बुलाया. पुलिस ने बताया कि हाइवे पर पहले एक युवक बाइक लेकर पहुंचा. कुछ दूर आगे जाकर वापस तेजी से लौट गया.
शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो वह एक कच्ची सड़क में प्रवेश किया. बाइक गोविंद कर्मकार चला रहा था. पुलिस ने उसे धर दबोचा. कच्ची सड़क पर कार खड़ी थी. मारुति में बंधक बने निरंजन विधानी बैठा था. वाहन दीपक सिंह चला रहा था. पुलिस ने मारुति को जब्त कर दीपक सिंह को धर दबोचा और बंधन बने निरंजन विधाई को अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement