ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा, वर्षों पूर्व मिले इंदिरा आवास जर्जर हो चुके हैं
Advertisement
चालकडीह गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ से मांगा पीएम आवास
ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा, वर्षों पूर्व मिले इंदिरा आवास जर्जर हो चुके हैं गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, खुले में जाते हैं शौच घाटशिला : जिला परिषद के पूर्व सदस्य राजू कर्मकार के नेतृत्व में सोमवार को चालकडीह के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पीएम आवास […]
गांव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, खुले में जाते हैं शौच
घाटशिला : जिला परिषद के पूर्व सदस्य राजू कर्मकार के नेतृत्व में सोमवार को चालकडीह के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप पीएम आवास मांगा. ग्रामीणों ने कहा कि चालकडीह के दलित परिवारों का अबतक प्रधानमंत्री आवास नहीं बना है. लगभग 40 से 50 साल पूर्व इंदिरा आवास मिला था, लेकिन इंदिरा आवास जर्जर हो चुके हैं. लोग जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. चालकडीह में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. लोग खुले में शौच जाते हैं. मौके पर शंकर कालिंदी, गणेश कालिंदी, तापस कालिंदी, संजय कालिंदी, कानू कालिंदी, बबलू कालिंदी समेत कई लोग उपस्थित थे.
बकरी शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप
दूसरी तरफ चालकडीह के बकरी शेड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. श्री कर्मकार ने कहा कि बीते दिनों चालकडीह की कालिंदी बस्ती गया था. यहां करला कांलिंदी और रिंकी कालिंदी के बकरी शेड निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. बीडीओ ने जांच कराने का आश्वासन दिया. आवास व जलापूर्ति मामले में सार्थक पहल का भरोसा दिलाया.
बेला से विदेशों में बीफ सप्लाइ
का खुलासा, थानेदार निलंबित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement