घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय के पीछे दो माह पूर्व अनुमंडल कार्यालय बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे को भरने के मसले पर शनिवार की दोपहर में भवन निर्माण विभाग के जेइ कृष्णा यादव को झामुमो नेताओं में बकझक हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गड्ढे को देखने के लिए जेइ कृष्णा यादव गये थे.
मौके पर झामुमो के कई नेता पहुंचे और यह कहते हुए हंगामा किया कि जब यहां अनुमंडल कार्यालय भवन बनना नहीं है, तो वे वहां क्या कर रहे हैं और इन गड्ढों को क्यों नहीं भरा जा रहा है. मौके पर झामुमो नेता सह प्रमुख जगदीश भकत ने एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद के मोबाइल पर इसकी शिकायत की. एसडीओ ने श्री भकत से कहा कि वे जेइ को छोड़ दें, इस मामले में डीसी को आवेदन लिख कर शिकायत करें, ताकि मामले में उचित कार्रवाई हो सके.एसडीओ ने सीओ सत्यवीर रजक को फोन कर मामले में निगरानी रखने को कहा.
झामुमो नेताओं का कहना था कि जब यहां अनुमंडल कार्यालय नहीं बनेगा, तो गौतम कंस्ट्रक्शन द्वारा खोदे गये गड्ढे को क्यों नहीं भरा जा रहा है, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो. झामुमो नेताओं ने इस मामले में सीओ सत्यवीर रजक से भेंट की. मुखिया रतन मुमरू, हीरा लाल सोरेन, सुना राम सोरेन, काजल डॉन ने जेइ के साथ र्दुव्यहार किया.