किराये के मकान में एक सिलिंडर से दूसरे में गैस भर रहे थे
Advertisement
सिलिंडर में आग लगने से दो बच्चाें समेत चार झुलसे, एमजीएम रेफर
किराये के मकान में एक सिलिंडर से दूसरे में गैस भर रहे थे बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में डाकघर के समीप एक किराये के मकान में बुधवार को बड़े एलपीजी सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरने के दौरान लगी आग में दो बच्चे से समेत चार झुलस गये. सभी को स्थानीय एक निजी क्लिनिक में […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में डाकघर के समीप एक किराये के मकान में बुधवार को बड़े एलपीजी सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में गैस भरने के दौरान लगी आग में दो बच्चे से समेत चार झुलस गये. सभी को स्थानीय एक निजी क्लिनिक में लाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम (जमशेदपुर) अस्पताल रेफर किया गया.जानकारी के अनुसार फोर लेन का निर्माण करने वाली ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ड्रील ऑपरेटर मध्य प्रदेश निवासी हरि ओम, उसकी बहन राजबोई साकेत, भांजा प्रीतम साकेत और भांजी प्रतीक्षा साकेत झुलस गये हैं. प्रीतम साकेत की स्थिति नाजुक है. सूचना पाकर थाना प्रभारी क्लिनिक पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
दरअसल हरि ओम पुराना डाक घर के समीप एक भाड़े के मकान में बड़े गैस सिलिंडर से गैस छोटे सिलिंडर में भरा गया. इसी दौरान कमरे में गैस फैल गया. गैस जलाने के क्रम में आग लग गयी. हरि ओम ने बताया कि गैस बदल कर वह जलाने गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement