21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में 148 आंगनबाड़ी केंद्र बंद, 2500 बच्चे प्रभावित

11 सूत्री मांगों को लेकर सेविका-सहायिका रहीं हड़ताल पर घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका और पोषण सखी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलीं गयीं. प्रखंड की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा सबर बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका और पोषण सखी हड़ताल […]

11 सूत्री मांगों को लेकर सेविका-सहायिका रहीं हड़ताल पर

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका और पोषण सखी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चलीं गयीं. प्रखंड की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा सबर बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका और पोषण सखी हड़ताल पर रहीं. आंगनबाड़ी केंद्र 128 बूथ पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के हड़ताल पर रहने की बात कही, लेकिन केंद्र में बच्चे मौजूद थे. प्रखंड के धर्मबहाल मोहन कॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका निशा गुप्ता ने बताया कि प्रखंड के 148 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका तथा पोषण सखी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका रांची विधान सभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर घेराव करने गयी हैं. उन्होंने कहा कि संभवत: 18 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का सेविका/सहायिका घेराव कर सकती हैं. हड़ताल के कारण लगभग ढाई हजार बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं गये. प्रखंड के प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका हड़ताल पर चली गयी हैं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखियों के हड़ताल से निश्चित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य प्रभावित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें