17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर और आखान यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सव सा माहौल

मकर पर्व पर शीतला मंदिर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित चाकुलिया : मकर पर्व के अवसर पर सोमवार को आखान यात्रा के तहत शीतला मंदिर कमेटी की ओर से बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने चित्रांकन, गणित दौड़, बिस्किट दौड़, सुई-धागा दौड़, मोमबत्ती दौड़, बैलून फोड़, गोली-चम्मच रेस, म्यूजिक चेयर […]

मकर पर्व पर शीतला मंदिर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित

चाकुलिया : मकर पर्व के अवसर पर सोमवार को आखान यात्रा के तहत शीतला मंदिर कमेटी की ओर से बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने चित्रांकन, गणित दौड़, बिस्किट दौड़, सुई-धागा दौड़, मोमबत्ती दौड़, बैलून फोड़, गोली-चम्मच रेस, म्यूजिक चेयर रेस आदि जैसे खेलों में भाग लिया. सुजाता बारिक ने हंडी फोड़ प्रतियोगिता जीती तो बोबिंग प्रतियोगिता में प्रथम सीमा बारिक, द्वितीय सुजाता दास, तृतीय सुजाता बारिक, म्यूजिकल चेयर में प्रथम बुलू बारिक, द्वितीय सुकांति पलाई तथा तृतीय सुमित्रा पलाई रहीं.
इसी तरह चित्रांकन प्रतियोगिता में निखिल बेरा प्रथम, इशिता बेरा द्वितीय और सुमो गिरि को तीसरा स्थान मिला. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत पलाई, सुबोध पलाई, शिव शंकर पलाई, अशोक बारिक, मानस बारिक, स्वपन पलाई, विशेश्वर बेरा, गौतम बारिक आदि ने अहम भूमिका निभायी. मंदिर परिसर की साफ-सफाई के लिए बिशेश्वर बेरा को पुस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें