18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थलगड़ी का विरोध करने वाले महाल के 3 पदाधिकारियों का पुतला फूंका

धालभूमगढ़ की रुआशोल ग्रामसभा और आदिवासी महासभा ने किया विरोध रुआशोल में स्कूल खोलने के बयान के विरोध में सांसद का पुतला जलाया धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की रुआशोल ग्रामसभा ने गुरुवार को रुआशोल गांव में सांसद विद्युत वरण महतो, दिशोम पौराणिक रामचंद्र मुर्मू, जिला महासचिव सुधीर सोरेन और देश विचारक सचिव बहादुर सोरेन का पुतला […]

धालभूमगढ़ की रुआशोल ग्रामसभा और आदिवासी महासभा ने किया विरोध

रुआशोल में स्कूल खोलने के बयान के विरोध में सांसद का पुतला जलाया
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की रुआशोल ग्रामसभा ने गुरुवार को रुआशोल गांव में सांसद विद्युत वरण महतो, दिशोम पौराणिक रामचंद्र मुर्मू, जिला महासचिव सुधीर सोरेन और देश विचारक सचिव बहादुर सोरेन का पुतला फूंका. आदिवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष इंद्र मुर्मू ने महाल के तीनों नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये. वहीं सांसद पर रुआशोल गांव में विद्यालय खोलने के बयान का विरोध किया.
श्री मुर्मू ने कहा कि 1935 के शासन अधिनियम के अनुच्छेद 1952 की गलत व्याख्या कर ग्राम सभा और पत्थलगड़ी का विरोध किया है. इन लोगों ने देश परगना बैजू मुर्मू से अपील की कि तीनों को उनके पद से अविलंब हटायें. अन्यथा रुआशोल ग्राम सभा और संताल समाज माझी परगना महाल के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा. उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत वरण महतो ने रुआशोल में विद्यालय खोलने का बयान दिया है. इसके कारण सांसद का पुतला दहन किया गया है.
पदािधकारियाें को हटाने की मांग
प्रस्तावित एयरपोर्ट के विरोध में 31 अक्तूबर से बंद है स्कूल
धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण के विरोध में रुआशोल प्राथमिक विद्यालय 31 अक्तूबर से बंद है. पुतला दहन के पूर्व रुआशोल ग्राम सभा माझी अखाड़ा में ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. इसके बाद पुतला दहन किया गया. पुतला दहन में ग्राम प्रधान लखन हेंब्रम, इंद्र मुर्मू, निमाई बेसरा, रूपचांद मार्डी, सुनाराम बेसरा, बासिया हेंब्रम, जय सिंह बेसरा, कमल मुंडा, मंगल सिंह, सलमा मुर्मू, सालती हेंब्रम, सालगे बेसरा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें