पुलिस ने अन्य जगह दाह संस्कार करने को कहा
Advertisement
श्मशान को अपना बता शवदाह रोका
पुलिस ने अन्य जगह दाह संस्कार करने को कहा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बांधडीह में मंगलवार को कमल नमाता (45) के शव का दाह संस्कार को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. बांधडीह निवासी हरि सिंह ने कहा कि पहले यह भूमि श्मशान था. यह भूमि उनके पिता रजनी सिंह के नाम से अनुदान […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बांधडीह में मंगलवार को कमल नमाता (45) के शव का दाह संस्कार को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. बांधडीह निवासी हरि सिंह ने कहा कि पहले यह भूमि श्मशान था. यह भूमि उनके पिता रजनी सिंह के नाम से अनुदान में दिया गया है. इस भूमि पर शव का दाह संस्कार नहीं करने नहीं देंगे. इसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया सोमवारी सोरेन और पंसस मोची राम भूमिज के समक्ष श्मशान भूमि की मांग रखी. उन्होंने कहा कि कमल नमाता की धर्म पत्नी लखी नमाता का दाह संस्कार इसी भूमि पर किया गया था. इसी भूमि पर दाह संस्कार करने से बेहतर होता. इस मामले को मुखिया और पंसस नहीं सुलझा पाये.
इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि तत्काल दूसरी जगह पर शव का दाह संस्कार करें. बाद में इस मामले को देखा जायेगा. ग्रामीणों की सहमति बनी कि मृतक को उसी की भूमि पर दाह संस्कार किया गया. मृतक के पुत्र बबलू नमाता ने मुखाग्रि दी. उन्होंने कहा कि कमल नमाता लंबे समय से बीमार थे. मुखिया सोमवारी सोरेन और पंसस मोची राम भूमिज ने संयुक्त रूप से कहा कि हरि सिंह ने श्मशान भूमि को अपनी भूमि बता रहे हैं. सरकार उसके पिता रंजनी कांत सिंह को अनुदान में भूमि दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement