30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी की छाई से चलते हैं 250 परिवार आधुनिक प्लांट लगने से छिन जायेगा रोजगार

महिलाओं ने मकर से पूर्व तक कंपनी से व्यवस्था करने की मांग की 50 वर्षों से अधिक समय से 250 महिलाएं छाई से कोयला चुनती हैं 26 जनवरी के बाद महिलाएं रोजगार के लिए कंपनी का गेट करेंगी जाम घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कारखाना में फरवरी में एक माह का शट डाउन होगा. इसके […]

महिलाओं ने मकर से पूर्व तक कंपनी से व्यवस्था करने की मांग की

50 वर्षों से अधिक समय से 250 महिलाएं छाई से कोयला चुनती हैं
26 जनवरी के बाद महिलाएं रोजगार के लिए कंपनी का गेट करेंगी जाम
घाटशिला : मऊभंडार के आइसीसी कारखाना में फरवरी में एक माह का शट डाउन होगा. इसके बाद कारखाना में उत्पादन शुरू होने पर कंपनी से छाई नहीं निकलेगी. इसका सीधा असर मऊभंडार के लगभग 250 महिलाओं पर पड़ेगा. अभी कंपनी की छाई से 250 महिलाएं कोयला चुनकर अपने परिवार का पेट भरतीं हैं. पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से महिलाएं कंपनी की छाई से रोजगार करती हैं. कोयला से गुला बना कर लोगों के घरों में बेचती हैं.
इसके बाद ही उनका घर चलता है. छाई से कोयला चुनने वाली महिलाओं ने बताया कि अगर मकर पूर्व कंपनी उनके रोजगार की व्यवस्था नहीं करती है, तो 26 जनवरी के बाद आइसीसी कंपनी का गेट जाम किया जायेगा. कंपनी प्रबंधन कम से कम एक-एक परिवार की महिलाओं को रोजगार दे. नहीं तो शट डाउन के बाद जो भी छाई निकलेगी. कम से दो गाड़ी छाई से कोयला चुनने की अनुमति मिले.
पांच नंबर गेट से चुनतीं है कोयला
मदीना खातून उर्फ खाला ने कहा कि वह पांच नंबर गेट से छाई से कोयला चुनती हैं. पहले उनके साथ छह महिलाएं इस कार्य में जुड़ीं. आज लगभग 250 से 300 महिलाएं कंपनी की छाई से कोयला चुन कर परिवार चलाती हैं. सूचना मिली है कि फरवरी के बाद से कंपनी से छाई नहीं निकलेगी. इसलिए कंपनी उनकी रोजी रोटी की व्यवस्था करे. कम से कम एक-एक महिला को रोजगार दे. खाला ने बताया कि तेल से कंपनी चलेगी. इसके बावजूद भी रोज दो गाड़ी छाई निकलेगी.
उक्त छाई से कोयला चुनने की अनुमति कंपनी प्रदान करे. उन्होंने बताया कि टुमानडुंगरी में छाई का टेंडर हुआ था. उनके साथ गुलजान बीबी, कमला करूवा, खुर्शीदा खातून, राजेश्वरी करूवा, नीलू करूवा, चिंता करूवा, आलकी करूवा, गुलजान बीबी, मुकरी बीबी, रतुली करूवा, रतुली करूवा, जरीना खातून, हसीना बेगम, सबरी बीबी, झूरी बीबी समेत 250 से 300 महिलाएं प्रतिदिन छाई से कोयला चुनती हैं. महिलाओं ने कहा कि इससे पूर्व कंपनी के पदाधिकारियों के पास गयी थीं. उन्हें कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें