ग्रामीणों ने सीओ से मिलकर रखी मांग
Advertisement
लाइनडीह ओड़िया प्रावि को दूसरे स्कूल में मर्ज करने का विरोध
ग्रामीणों ने सीओ से मिलकर रखी मांग स्कूल बंद होने से मातृभाषा में नहीं पढ़ सकेंगे बच्चे बच्चों को बरसात में दूसरे स्कूल जाने में होगी परेशानी मुसाबनी : आजसू के केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार को लाइनडीह के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल सीओ कार्यालय में सीओ साधुचरण देवगम से मिला. प्रतिनिधिमंडल […]
स्कूल बंद होने से मातृभाषा में नहीं पढ़ सकेंगे बच्चे
बच्चों को बरसात में दूसरे स्कूल जाने में होगी परेशानी
मुसाबनी : आजसू के केंद्रीय सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार को लाइनडीह के ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल सीओ कार्यालय में सीओ साधुचरण देवगम से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने लाइनडीह ओड़िया प्रावि को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज करने के प्रस्ताव का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा उक्त स्कूल ओड़िया मातृ भाषा में बच्चों को शिक्षा देता है. इसके बंद होने से यहां के विद्यार्थी अपनी मातृ भाषा में शिक्षा से वंचित होंगे. ग्रामीणों ने कहा उक्त विद्यालय को बंद कर नेत्रा प्रावि में शिक्षा विभाग मर्ज करने की योजना बना रहा है. लाइनडीह से नेत्रा स्कूल की दूरी अधिक है. ऐसे में छोटे बच्चों को बरसात में नाला पार कर स्कूल जाने में मुश्किल होगी.
उक्त विद्यालय की स्थापना 1992 में हुई थी. ग्रामीणों ने कहा विभाग साजिश के तहत यहां पदस्थापित ओड़िया शिक्षक एसएन सतपथी को स्थानांतरित कर हिंदी माध्यम के शिक्षक की पदस्थापना किया. अब विद्यालय को मर्ज करने के नाम पर बंद करने की तैयारी में जुटा है. ग्रामीणों ने कहा वे स्कूल के आवश्यक छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगे. मौके पर फागू सोरेन, रतन मार्डी,जुझार टुडू, दासमत टुडू, शिवलाल मुर्मू,सुकलाल बास्के, सुनाराम मुर्मू, अर्जुन किस्कू,दासमत टुडू आदि ग्रामीण उपस्थित थे. इस मसले पर ग्रामीण नौ जनवरी को बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement