गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पायरागुड़ी गांव की नियति महतो (17) अपने प्रेमी के घर चली गयी थी. इससे नाराज पिता जगदीश महतो और भाई राज किशोर महतो ने नियति की हत्या कर शव को कुलियाना जंगल में फेंक दिया था. इस ऑनर किलिंग मामले में गुरुवार को पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद बेटी के हत्यारोपी पिता जगदीश महतो और भाई राज किशोर महतो को जेल भेज दिया. घटना एक जनवरी की रात की है. दो दिनों तक जंगल ही लाश पड़ी रही.
इस सनसनीखेज मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया. गालूडीह थाना के प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है. युवती के प्रेमी टिंकू बनर्जी से भी पुलिस पूछताछ करेगी. इस मामले में गालूडीह थाना में कांड संख्या 1/18, भादवि की धारा 302, 201, 34 के तहत आरोपी पिता जगदीश महतो और भाई राज किशोर महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.