27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में बनता है एमडीएम, छात्रावास भी अधूरा

10वीं कक्षा तक 248 विद्यार्थी अध्ययनरत घाटशिला : घाटशिला के ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय का बुधवार को विधायक लक्ष्मण टुडू ने विद्यालय के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री सुजन मुंडा के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक को जानकारी मिली कि स्कूल में 60 क्विंटल लकड़ी से विद्यार्थियों का भोजन बनता है. स्कूल को भोजन बनाने के […]

10वीं कक्षा तक 248 विद्यार्थी अध्ययनरत

घाटशिला : घाटशिला के ऊपर पावड़ा आवासीय विद्यालय का बुधवार को विधायक लक्ष्मण टुडू ने विद्यालय के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री सुजन मुंडा के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक को जानकारी मिली कि स्कूल में 60 क्विंटल लकड़ी से विद्यार्थियों का भोजन बनता है. स्कूल को भोजन बनाने के लिए चार सिलिंडर भी मिलते हैं. भोजन बनाने के लिए बेहतर किचन शेड नहीं है. खुले आसमान में विद्यार्थियों का मध्याह्न भोजन तैयार होता है. शिक्षकों ने विधायक को बताया कि 2005-06 से 50 बेड के छह कमरों का छात्रावास निर्माण अधूरा है. संवेदक ने छात्रावास का काम आज तक पूरा नहीं किया है. छात्रावास में पेयजल के लिए बेहतर साधन नहीं है. शिक्षकों ने विधायक के समक्ष जलमीनार, शौचालय, किचन शेड और अधूरे छात्रावास का मामला रखा.
विधायक ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी से मामले पर वार्ता की जायेगी. आखिर इस छात्रावास का निर्माण कार्य 2005-06 में किस संवेदक ने शुरू किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में किचन शेड और प्रति माह 60 क्विंटल लकड़ी लग रही है. इस मामले में भी वार्ता की जायेगी. कहा कि यहां चार गैस सिलिंडर पर्याप्त नहीं है. स्कूल में 10वीं कक्षा तक के 248 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. बुधवार को स्कूल में 150 छात्र मौजूद थे. विधायक ने मुखिया पोल्टू सरदार को सुझाव दिया कि स्कूल में तत्काल चावल से निकलने वाला माड़ के लिए बेहतर स्टोरेज करायें. 14वें वित्त आयोग से राशि खर्च करना पड़े तो इसके लिए पहल करें. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगन्नाथ मछुआ ने कहा कि इस विद्यालय की जो भी समस्या है. उसकी रिपोर्ट जिला को सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें