चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के सालकागड़िया गांव के गोप टोला निवासी मजदूर विश्वनाथ ग्वाला (30) की एक जनवरी को मुबंई में काम के दौरान मौत हो गयी. वह गटर लाइन में काम कर रहा था. इस दौरान दबने से उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत से गांव में मातम है. उसकी पत्नी कविता ग्वाला, दो बच्चे तरुण ग्वाला (3) और महावीर ग्वाला (2), मजदूर के ससुर संतोष गोप और सास भारती गोप का रो-रो कर बुरा हाल है.
Advertisement
मुंबई में ड्यूटी के समय हादसा चाकुलिया के मजदूर की मौत
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के सालकागड़िया गांव के गोप टोला निवासी मजदूर विश्वनाथ ग्वाला (30) की एक जनवरी को मुबंई में काम के दौरान मौत हो गयी. वह गटर लाइन में काम कर रहा था. इस दौरान दबने से उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत से गांव में मातम है. उसकी पत्नी […]
सात को आने वाला था घर, अब आयेगी लाश \
मजदूर के परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ ग्वाला मकर पर्व के अवसर पर सात जनवरी को घर आने वाला था. उसने ट्रेन का टिकट भी बना लिया था. उसने कहा था कि वह मकर पर्व में घर आयेगा. वह अब घर नहीं आ सकेगा. अब उसकी लाश घर आयेगी. उसके शव को तीन जनवरी को घर लाया जाना था. महाराष्ट्र में हो रही जातीय हिंसा के कारण उसकी लाश बुधवार को नहीं आ सकी.
घटना में और तीन मजदूरों की हुई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि मुंबई में हुए उस हादसे में विश्वनाथ ग्वाला के साथ बहरागोड़ा प्रखंड के कुमारडुबी गांव के एक मजदूर और पश्चिम बंगाल के गुड़मा गांव के दो मजदूरों की मौत हुई है. उक्त मजदूरों का नाम नहीं बता सके.
महाराष्ट्र में हिंसा के कारण बुधवार को नहीं आ सका शव
सिदगोड़ा : रंगदारी का दो फरार आरोपी गिरफ्तार, मिली पिस्टल की गोली
सिदगोड़ा पुलिस ने रंगदारी मांगने और गुमटी में अाग लगाने के आरोप में बबलू यादव और अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बबलू यादव के पास से नाइन एमएम और 315 बोर की एक-एक गोली बरामद की गयी है. दोनों भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के निवासी है. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रंगदारी और आगजनी के एक मामले में केस होने के बाद से दोनों फरार थे. मंगलवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने बबलू यादव के घर पर छापा मारकर बुधवार तड़के उसे किया. जांच में दो जिंदा गोली भी बरामद की गयी. इसके बाद घर से ही अशोक यादव को भी गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement