जामशोल. घर के बरामदे से मिला शव, भाई ने लगाया आरोप
Advertisement
संपत्ति पर कब्जा के लिए दो देवरों ने की विधवा की हत्या
जामशोल. घर के बरामदे से मिला शव, भाई ने लगाया आरोप एक जनवरी की सुबह घर में मृत मिली सोमवारी मृतका के भाई ने दो देवरों पर दर्ज कराया हत्या का मामला चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र की मालकुंडी पंचायत के जामशोल गांव में एक जनवरी की सुबह विधवा सोमवारी मुर्मू (40) का शव उसके […]
एक जनवरी की सुबह घर में मृत मिली सोमवारी
मृतका के भाई ने दो देवरों पर दर्ज कराया हत्या का मामला
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र की मालकुंडी पंचायत के जामशोल गांव में एक जनवरी की सुबह विधवा सोमवारी मुर्मू (40) का शव उसके घर से बरामद हुआ. सूचना पाकर बारूडीह निवासी सोमवारी मुर्मू के भाई और मायके पक्ष के लोग पहुंचे और मामले को संदिग्ध बताया. इधर, रात में पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेज दिया. घाटशिला से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है. मृतका के भाई भादो टुडू ने सोमवारी मुर्मू के दो देवर भवतोष मुर्मू और धानू मुर्मू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भादो टुडू द्वारा दिये गये आवेदन पर थाने में भवतोष मुर्मू तथा धानु मुर्मू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आवेदन में कहा गया है कि मृतका की कोई संतान नहीं है.
उसके नाम की संपत्ति को हड़पने के लिए दोनों देवरों ने सोमवारी की हत्या कर दी. मृतका की नाक से खून निकल रहा था. जीभ भी बाहर थी. वहीं गला में भी सूजन के निशान थे. इससे प्रतित होता है कि महिला की हत्या की गयी है. भाई ने पुलिस से मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में थाना में भाई भादो टुडू के बयान पर कांड संख्या 1/18, धारा 302, 34 भादवि के तहत दोनों देवरों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने बताया कि पोस्टर्माटम रिपोर्ट आने पर ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी. इस मसले पर आरोपी भवतोश मुर्मू की पत्नी सह मालकुंती पंचायत की मुखिया मंजूला मुर्मू ने बताया कि हत्या का आरोप निराधार है. मेरी जेठानी सोमवारी मुर्मू विधवा थी और हमलोग ही उसकी देखरेख करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement