17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह डोजो को दो गोल्ड एक सिल्वर और सात कांस्य

इंटरनेशनल गोजूरियो ओपन कराटे चैंपियनशिप घाटशिला के पप्पू टुडू और चाकुलिया की लीलावती हांसदा को मिला गोल्ड मेडल गालूडीह : आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले में नौवां इंटरनेशनल गोजूरियो ओपन कराटे चैंपियनशिप- 2017 का आयोजन हुआ. इसमें काओ आशी कान कराटे डू गालूडीह डोजो के 17 ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 10 खिलाड़ियों ने […]

इंटरनेशनल गोजूरियो ओपन कराटे चैंपियनशिप

घाटशिला के पप्पू टुडू और चाकुलिया की लीलावती हांसदा को मिला गोल्ड मेडल
गालूडीह : आंध्रप्रदेश के गोदावरी जिले में नौवां इंटरनेशनल गोजूरियो ओपन कराटे चैंपियनशिप- 2017 का आयोजन हुआ. इसमें काओ आशी कान कराटे डू गालूडीह डोजो के 17 ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें 10 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया. इसमें घाटशिला के पप्पू टुडू और चाकुलिया कस्तूरबा की लीलावती हांसदा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
वहीं चाकुलिया के अभय शुक्ला ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं प्रियव्रत दत्ता, कृष्णा मुंडा, तारा रानी गोप, मायनो टुडू, प्रियंका पाल, सनातन कर्मकार और महेश सिंह को कांस्य पद प्राप्त हुआ. वहीं सूरज कुमार और करण मुर्मू को ज्वाइंट कांस्य पदक मिला है. सभी खिलाड़ी मंगलवार को गालूडीह पहुंचे. महुलिया दुर्गा मंडप परिसर में भाजपा और विहिप नेताओं ने खिलाड़ियों का स्वागत किया.
जानकारी हो कि आंध्रप्रदेश में 23 व 24 दिसंबर को कराटे ओपन चैंपियनशिप का आयोजन था. विधायक लक्ष्मण टुडू ने कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आने-जाने का खर्च, एंट्री फी, रहने और भोजन की व्यवस्था करायी थी. ट्रैक शूट भी प्रदान किया था. काओ आशी कान कराटे डू के चीफ डायरेक्टर गोपाल कृष्ण बनर्जी (ब्लैक बेल्ट पांचवां डॉन) और सहायक डायरेक्टर ईश्वर चंद्र गोप ( ब्लैक बेल्ट चौथा डॉन) ने हर्ष व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें