गालूडीह : झारखंड-बंगाल सीमावर्ती इलाके के बीहड़ों में शुक्रवार से जिला पुलिस के जवान और सीआरपीएफ ने एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया. गालूडीह, एमजीएम, घाटशिला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से सटे बीहड़ों में पुलिस और सीआरपीएफ ने अलग-अलग टीम बनाकर शुक्रवार से ऑपरेशन शुरू किया. इस अभियान में एसपी ऑपरेशन प्रणवानंद झा समेत गालूडीह के प्रशिक्षु डीएसपी कुलदीप कुमार और अन्य कई थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.
ऑपरेशन में केशरपुर, भोमाराडीह, कालचिती में स्थित स्थायी पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं. जानकारी हो कि प्रमुख नक्सली कान्हू मुंडा द्वारा अपने साथियों के साथ सरेंडर कर देने से ओड़िशा सीमा सटे गुड़ाबांदा-डुमरिया क्षेत्र में एक तरह से नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है. लेकिन बंगाल सीमा सटे उत्तरी इलाके में अब भी नक्सलियों की गतिविधियां जारी है. पुलिस उत्तरी इलाके से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है.