23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला. झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला का 8वां अधिवेशन

घाटशिला : घाटशिला के विभूति विहार में मंगलवार को झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने की. सम्मेलन के संस्कार सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना अग्रवाल और राष्ट्रीय सचिव सुषमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा झारखंड की मारवाड़ी महिला समिति ने बेहतर काम […]

घाटशिला : घाटशिला के विभूति विहार में मंगलवार को झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने की. सम्मेलन के संस्कार सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना अग्रवाल और राष्ट्रीय सचिव सुषमा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा झारखंड की मारवाड़ी महिला समिति ने बेहतर काम किया है.

कन्या जन्मोत्सव, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर काम किया है. जो बच्चे पढ़ने में समक्ष नहीं हैं, उन्हें गोद लेकर पढ़ायें. उन्हें आगे बढ़ने का मौका दीजिए. पहले अपने संस्कारी बनिये. इसके बाद बच्चों में संस्कार डालने का प्रयास करें. बच्चों में संस्कार डालने के लिए पहले माता-पिता को तपना होगा. बाल विकास के तहत बच्चों को शिक्षित बनायें.

घाटशिला की महिलाओं ने नेत्रदान व रक्तदान में बेहतर कार्य किया
घाटशिला की महिलाओं ने नेत्रदान और रक्तदान में बेहतर कार्य किया है. परिवार परामर्श और बुजुर्गों की सेवा होनी जरूरी है. छोटी बात को लेकर ताने-बाने बाद में परिवार टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. इससे बच्चों को परेशानी होती है. लड़की की शादी के बाद माता-पिता लड़की के घर में ताक-झांक बंद कर दें. इससे परिवार टूटता है. श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि संस्कार, संस्कृति और बाल विकास पर बेहतर कार्य हुए हैं.
शिविर में 21 यूनिट रक्त संग्रह
मौके पर विभूत विहार में मारवाड़ी महिला समिति रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में 29 वीं बार उमा बसंल ने रक्तदान किया. शिविर में समिति की महिलाओं समेत 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के डॉ एलबी सिंह, तकनीशियन चंदन कुमार, मोहन, अजय और रेड क्रॉस सोसायटी के डॉ टीबी दत्ता, राधेश्याम, समीर दत्ता, तरन्नुम, काजल सक्रिय रहे.
सूबे में मामस ने बेहतर किया काम: राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक महिला एक लाख के बराबर : सुषमा अग्रवाल
सुषमा अग्रवाल ने कहा कि हिंदुस्तान में एक महिला एक लाख का समान है. हममें जो शक्ति व जुनून है, इसके कारण जिस चीज को ठान लेती हैं. मुकाम तक पहुंचा कर रहती हैं. यह अधिवेशन नये वर्ष की शुरुआत है. नयी समिति का गठन होगा. 18 से 24 अप्रैल ऋषिकेश में आयें. गंगा मां और एक साथ उन्हें समर्पित करें.
फूल बगियां में अच्छे लगते हैं : अनीता
प्रांतीय अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने कहा फूल बगियां में ही अच्छे लगते हैं. हमारा कार्य सेवा देना है. संस्कार देना है. उन्होंने कहा कि शाखा का कार्य सभी को संस्कार देना है. बच्चों को संस्कार देना जरूरी है. प्रेम और समर्पण की जो भावना महिलाओं में है. वह किसी में नहीं है. सम्मेलन को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल, लता अग्रवाल, सरिता मिश्रा, शकुंतला अग्रवाल ने भी संबोधित किया. मौके पर उर्मिला भगानिया, निर्मला तुलस्यान, सुमन सुथालिया, नीरा बथवाल, संगीता सुल्तानिया, उमा धावरिया, प्रभा पाड़िया, अलका, सिंपल अग्रवाल, सुष्मिता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, उमा अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें