11 से दो के बीच उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पर्चा, 4 बजे तक भरा पर्चा, निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया संपन्न
Advertisement
विवि स्तरीय चुनाव में 21 का पर्चा वैध, नामांकन वापसी आज
11 से दो के बीच उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पर्चा, 4 बजे तक भरा पर्चा, निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया संपन्न घाटशिला/बहरागोड़ा : कोल्हान विवि में मंगलवार को विवि स्तरीय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. सुबह दस बजे निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया. […]
घाटशिला/बहरागोड़ा : कोल्हान विवि में मंगलवार को विवि स्तरीय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई. सुबह दस बजे निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल ने नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया.
इसके बाद दोपहर 11 से दो बजे तक नामांकन फाॅर्म उम्मीदवारों के बीच बांटा गया. दोपहर दो से शाम चार बजे तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया चली. 21 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिये नामांकन फाॅर्म लिया. सभी उम्मीदवारों ने 4.10 बजे तक नामांकन फाॅर्म जमा किया. हालांकि कुछ विद्यार्थियों ने विरोध भी जताया. पदाधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों का नामांकन
सही पाया.पांच बजे तक सभी उम्मीदवारों का सूची नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दी गयी. बुधवार 12 बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी. वहीं विवि दो बजे तक फाइनल उम्मीदवरों की सूची का प्रकाशन कर देगा. इसके बाद स्पष्ट होगा की मैदान में किस पद पर कितने उम्मीदवार हैं. शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म हो जायेगी. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एसपी मंडल, प्रो एके पॉल, डॉ डीएन महतो, प्रो कारू माझी, डॉ डीके मित्रा, प्रो सुभाष महतो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सचिव पद पर सबसे अधिक उम्मीदवार का नामांकन. विवि स्तरीय चुनाव में सचिव पद पर सबसे अधिक 6 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. वहीं अध्यक्ष, संयुक्त सचिव, उप सचिव में चार-चार उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, जबकि सबसे कम उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. विवि स्तरीय चुनाव में यूआर ही करेंगे मतदान. विवि स्तरीय चुनाव 22 दिसंबर को है. इसमें कॉलेजों से निर्वाचित यूआर (यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव) ही मतदान करेंगे. 16 अंगीभूत कॉलेजों से मात्र 16 वोटर ही इस चुनाव में वोट करेंगे. वहीं उम्मीदवार विवि के पीजी विभाग व कॉलेजों से स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी हो सकते हैं. विवि के अंगीभूत कॉलेजों में उनका रजिस्ट्रेशन होनी चाहिए. फेल विद्यार्थी इसमें नामांकन नहीं कर सकते.
इन पदों पर होगा चुनाव
1. अध्यक्ष, 2. उपाध्यक्ष, 3. सचिव, 4. उप सचिव, 5. संयुक्त सचिव.
इन उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा स्क्रूटनी में सही पाया गया
अध्यक्ष : उदय मुर्मू, कृति भूषण प्रमाणिक, अनिल सोरेन, शत्रुघ्न मुंडा.……
उपाध्यक्ष : किरण कुमार सुम्बरई, प्रीति पिंगुवा, सत्यनाथ प्रमाणिक.……
सचिव : सुबोध महाकुड़, राजेश पूरती, नव कुमार प्रधान, ज्योतिमनी दास, बसेत हांसदा, रूपेश पान.……
उप सचिव : कृष्णा बोदरा, सनातन पिंगुवा, विरेंद्र कुमार, कमल कुमार.……
संयुक्त सचिव : मंजीत हांसदा, उत्तम कुमार, अश्विनी सिंह, सावित्री इचागुटू.……
नाम कॉलेज
दुम्बी गागराई पीजी विभाग
ज्योतिमणी दास को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज
वीरेंद्र कुमार को-ऑपरेटिव कॉलेज
रूपेश कुमार पान जीसी जैन कॉलेज चाईबासा
शत्रुघ्न मुंडा जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर
कृति भूषण प्रमाणिक काशी साहू कॉलेज सरायकेला
स्वीटि चौधरी वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर
सागर कुमार ओझा वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर
अनिल सोरेन एलबीएसएम कॉलेज
कमल कुमार एबीएम कॉलेज
स्मृति कुमारी ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर
मंजीत हांसदा टाटा कॉलेज, चाईबासा
किरण कु.सुम्बरई महिला कॉलेज चाईबासा
अश्विनी सिंह बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा
बसंत हांसदा घाटशिला कॉलेज घाटशिला
उत्तम कुमार सिंहभूम कॉलेज चांडिल
मॉडल कॉलेज खरसावां एक भी यूआर नहीं
नामांकन वापसी
20 दिसंबर 12 बजे तक
फाइनल उम्मीदवार की सूची
20 दिसंबर 2 बजे
मतदाता
22 दिसंबर
प्रचार प्रसार
20 दिसंबर 5 बजे तक
मतगणना
22 दिसंबर, 3 बजे से आरंभ
शपथ ग्रहण
23 दिसंबर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement