घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मैदान में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मुखिया का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन डीएसई बांके बिहारी सिंह, डीईओ राज कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएसई बांके बिहारी सिंह ने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना और शिक्षा देने की जिम्मेदारी सभी की है.
पूर्वी सिंहभूम में लगभग दो हजार विद्यालय हैं. पंचायतों के मुखिया तथा विद्यालय प्रबंध समिति की जिम्मेदारी बनती है कि एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे. अगर स्कूल में शिक्षक नहीं जाते तो इसके लिए पदाधिकारी ही नहीं विद्यालय प्रबंध समिति और मुखिया भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागें. जो शिक्षक गैर हाजिर रहते हैं तो पंचायत के मुखिया और प्रबंध समिति की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षक डीएसई ऑफिस जाने का बहाना करते हैं, लेकिन उनका यह बहाना नहीं चलनेवाला है. माह में एक या दो बार गुरु गोष्ठी होती है.
उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में देखा जाय तो एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक और दो किलोमीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय हैं. बहुत जल्द सरकार बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी. 1400 शिक्षकों की नियुक्ति होने पर सारे मामले का समाधान हो जायेगा. हर विद्यालय में हैंड वॉश लगाना है. उन्होंने 14 वें वित्त आयोग की राशि से अपने पंचायत के सभी स्कूलों में हैंड वॉश लगवाने की पहल करने को कहा. उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में शौचालय हैं, लेकिन उनकी ढंग से सफाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि मुखिया पहल कर स्वीपर रख सकते हैं. अगर शौचालय मरम्मत की जरूरत है तो 14 वें वित्त आयोग की राशि से मरम्मत कराई जा सकती है. सम्मेलन को डीइओ राज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.