24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीएम का पांच सीटों पर कब्जा, एबीवीपी को एक

अभाविप को एक सीट पर करना पड़ा संतोष जेसीएम की तीनों महिला उम्मीदवारों ने विजय हासिल की बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सोमवार को संपन्न छात्र संघ के चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) ने छह में से पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं अभाविप के खाते में एक सीट गयी. दूसरी ओर […]

अभाविप को एक सीट पर करना पड़ा संतोष

जेसीएम की तीनों महिला उम्मीदवारों ने विजय हासिल की

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में सोमवार को संपन्न छात्र संघ के चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) ने छह में से पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं अभाविप के खाते में एक सीट गयी.

दूसरी ओर आजसू के खाते में एक भी सीट नहीं गयी. जेसीएम के उम्मीदवार अध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संयुक्त सचिव, विवि प्रतिनिधि पद पर विजयी रहे. वहीं अभाविप के उम्मीदवार ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. परिणाम के बाद जेसीएम समर्थक जश्न में डूब गये. जेसीएम की तीनों महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.

आजसू उम्मीदवारों को मिले मत

इस चुनाव में आजसू ने पांच पदों से अपने उम्मीदवार खड़े किये थे. अध्यक्ष पद से लासो मांडी को 87 वोट, उपाध्यक्ष पद से राम चरण सोरेन को 179 मत, सचिव पद से प्रदीप मांडी को 115 मत, संयुक्त सचिव पद से श्रीराम सोरेन को 119 और विवि प्रतिनिधि पद से भागीरथ हांसदा को 200 मत मिले.

कॉलेज में शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. मतगणना शांतिपूर्ण हुई. इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस के पदाधिकारी, कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं.

– डॉ एस पी महालीक, प्राचार्य, बहरागोड़ा कॉलेज़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें