28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीएम और अभाविप ने ठोकी ताल जोर आजमाइश अंतिम चरण में

अभाविप ने एक रणनीति के तहत अध्यक्ष पद से महिला उम्मीदवार दिया, तो जेसीएम ने छह में से तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी खड़े किये बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 18 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी-अपनी ताल ठोंक दी है. दोनों […]

अभाविप ने एक रणनीति के तहत अध्यक्ष पद से महिला उम्मीदवार दिया, तो जेसीएम ने छह में से तीन सीटों पर महिला प्रत्याशी खड़े किये

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 18 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी-अपनी ताल ठोंक दी है. दोनों छात्र संगठनों ने इस चुनावी जंग में फतह हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार अभियान परवान चढ़ने के साथ ही जोड़-तोड़ कर एक-दूसरे में सेंधमारी का सिलसिला जारी है.
जेसीएम के छात्र नेता वर्ष 2016 के चुनाव में मिली हार से सबक लेकर एक नये तेवर और अंदाज से चुनाव लड़ रहे हैं. तो पिछले चुनाव में मिली चार सीटों पर जीत से उत्साहित अभाविप के छात्र नेता भी नयी रणनीति से चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही छात्र संगठन के नेता सभी छहों सीटों पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. छात्र संघ के इस चुनाव को राजनीति के चश्मे से यानी कि झामुमो और भाजपा से जोड़ कर देखा जा रहा है. विदित हो कि छात्र संघ के चुनाव 2015 में जेसीएम ने सभी छह सीटों पर परचम लहराया था.
वहीं अभाविप समेत अन्य छात्र संगठनों का सुपड़ा साफ हो गया था. वर्ष 2016 के चुनाव में अभाविप ने अप्रत्याशित तरीके से छह में से चार सीटों पर कब्जा जमाया और जेसीएम को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में जेसीएम के छात्र नेताओं ने गुटबाजी पर अंकुश लगाया है. वहीं अभाविप के छात्र नेताओं ने भी एकजुटता दिखायी है. समीर महंती के भाजपा में शामिल होने के कारण इस चुनाव में झाविमो चुनाव मैदान से बाहर है. झाविमो ने किसी भी पद पर उम्मीदवार ही नहीं खड़ा किया है.
वहीं आजसू ने पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया है. आजसू के नेता भी चुनाव में जोर लगाये हुए हैं. लेकिन इस बार असली खेल तो जेसीएम तथा अभाविप के बीच है. एक रणनीति के तहत ही अभाविप ने महिला को अध्यक्ष पद से उम्मीदवार बनाया तो जेसीएम ने छह में से तीन पर महिला उम्मीदवार खड़े किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें